जब कमरे में रोते हुए पाए गए रितिक रोशन, कहा- नहीं कर पाऊंगा काम तो पापा ने दी थी यह सलाह
रितिक रोशन भले ही आज बॉलिवुड के सबसे सफल ऐक्टर्स में से एक हों और उनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग हो लेकिन शुरू में ऐसा नहीं था। 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से शानदार डेब्यू करने के बाद रितिक इतना सारा अटेंशन देखकर इतना परेशान हो गए कि वह रो पड़े। उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन से कहा कि वह काम नहीं कर सकते। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में राकेश रोशन इस घटना को याद करते हुए बताया कि ब्लॉकबस्टर डेब्यू करने के बाद कैसे उन्होंने रितिक को उनके कमरे में 5 दिनों तक रोते हुए देखा। जिस वक्त रितिक को एक्साइटेड और रातों-रात सेंसेशन बन जाने के लिए खुद पर गर्व होना चाहिए था, उस वक्त वह यह सोच रहे थे कि उन्होंने बॉलिवुड में आकर सही फैसला किया या नहीं। रितिक ने कहा था- हैंडल नहीं कर सकताराकेश ने बताया, 'मुझे याद है कि फिल्म के रिलीज होने के बाद रितिक अपने कमरे में रो रहे थे। वह कह रहे थे कि मैं यह हैंडल नहीं कर सकता। मैं काम नहीं कर सकता, मैं स्टूडियो नहीं जा सकता। लड़कियों और लड़कों से भरी बसें मुझसे मिलने आ रही हैं। मुझे सीखने, ऐक्ट करने, काम पर ध्यान लगाने का मौका नहीं मिल रहा है। हर कोई मुझसे मिलना चाह रहा है।' राकेश ने दी जरूरी सलाहइसके बाद राकेश ने बेटे को सलाह दी कि उन्हें जिंदगी में किसी भी बदलाव को भार के रूप में नहीं लेना चाहिए बल्कि उसे खुले दिमाग के साथ स्वीकार करना चाहिए। बता दें, 'कहो ना प्यार है' ने 2020 में 20 साल पूरे किए। रितिक ने फिल्म की ऐनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर एक नोट भी लिखा था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2McDiad
Comments
Post a Comment