सुजैन खान के घर आया नया मेहमान, नाम रखा है पर्पल खान
की एक्स-वाइफ के घर में नया मेहमान आया है। यह नया मेहमान एक छोटा सा पपी है जिसका नाम सुजैन ने पर्पल खान रखा है। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली सुजैन ने अपने इस पपी की की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में सुजैन के पीछ उनका बेटा रिदान भी खड़ा दिखाई दे रहा है। अपने इंस्टाग्राम पर पपी को लिए सुजैन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हेलो ब्यूटीफुल पर्पल... हमारी परिवार में स्वागत है। जाय और माल्जो की लिटिल प्रिंसेज. पर्पल खान।' देखें सुजैन खान की यह इंस्टाग्राम पोस्ट: बता दें कि पिछले दिनों सुजैन खान खबरों में थीं जबकि मुंबई के एक क्लब में देर रात गैरकानूनी तरीके से चलने वाली पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा था। खबर आई थी कि इस पार्टी में सुजैन खान भी शामिल थीं और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में सुजैन ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3j5b8tq
Comments
Post a Comment