अनन्या पांडे की दिलकश तस्वीरें मगर देखें जरा धीमे-धीमे, क्योंकि Set इनका Scene है, Scene है
Ananya Pandey Gorgeous Pictures From Her Vacation: अनन्या पांडे ने जो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, उन्हें फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
अनन्या पांडे 2021 का वेलकम करने के लिए मालदीव्स पहुंच गई हैं। अपने बिजी वर्क शेड्यूल से ब्रेक लेकर अनन्या खूबसूरत आइलैंड पहुंची हैं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। यहां हम आपको ऐक्ट्रेस की शानदार पिक्चर्स दिखा रहे हैं।
अनन्या स्पेंड कर रहीं क्वालिटी टाइम
22 साल की अनन्या मालदीव में बेहतरीन समय बिता रही हैं और यह पिक्चर उसका प्रूफ है।
रिपीट मोड में सुन रहीं गाना
अनन्या ने फैंस को बताया कि वह रिपीट मोड में फिल्म मैंने प्यार क्यूं किया का गाना 'ये लड़की' सुन रही हैं।
अनन्या हैं जंक फूडी
अनन्या यहां बर्गर खाती हुई नजर आ रही हैं जो कि उन्हें काफी पसंद है।
बीच लवर हैं अनन्या
इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने खुद को Beach Monkey बताया।
अनन्या ने दिखाई झलक
अनन्या ने अपने इस 'पैराडाइज' की झलक इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखाई है जो देखने में बेहतरीन लग रहा है।
साउथ के ऐक्टर संग कर रहीं फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या अब साउथ के मशहूर ऐक्टर विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी।
शकुन बत्रा के साथ भी फिल्म
इसके अलावा अनन्या डायरेक्टर शकुन बत्रा की भी एक फिल्म में दिखेंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o1eO1e
Comments
Post a Comment