वीडियो: जब 'अतरंगी रे' के सेट पर नाचते दिखे अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष
अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के सेट से स्टार्स की खास फुटेज सामने आई है जो कि डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में कलरफुल कपड़ों में तीनों ऐक्टर्स अपबीट सॉन्ग सीक्वंस के लिए शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। इन स्टार्स को फैंस ने स्पॉट किया जो कि दिल्ली और आगरा के आसपास फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। टीम ने एकसाथ काटा था केकइससे पहले टीम ने एकसाथ तब केक काटा था जब धनुष ने अपना शेड्यूल पूरा किया था। ऐक्टर, सारा और डायरेक्टर आनंद एल राय की तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे क्रू मेंबर्स के साथ केक काटकर काम के पूरा होने के बाद सेलिब्रेशन कर रहे थे। लॉकडाउन के कारण रोका गया था शेड्यूल बता दें, दोनों स्टार्स ने मार्च में वाराणसी में शूट शुरू किया था। हालांकि, लॉकडाउन लगने के कारण शेड्यूल को रोक दिया गया। बात करें फिल्म रिलीज की तो अभी इस बारे में कोई भी कन्फर्मेशन नहीं है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WYwBKo
Comments
Post a Comment