यूपी-बिहार लूटने आईं शिल्‍पा शेट्टी? गोवा से शेयर की ऐसी तस्‍वीरें, मानो 45 नहीं 25 की हों

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिल्‍मों में भले कम नजर आती हों लेकिन रिऐलिटी शोज में जज के रूप में उनकी मौजूदगी रहती है। यही नहीं, वह सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा ऐक्‍टिव रहती हैं। फैंस के साथ अक्‍सर नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। अब एक बार फिर उन्‍होंने अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। मोनोकिनी में वह बेहद गॉरजस नजर आ रही हैं और ऐसा लग रहा है मानो उनकी उम्र बढ़ने के बजाय घट रही हो। आप भी देखें...

Shilpa Shetty Kundra Shares Pictures In Black Monokini: शिल्‍पा नए साल का वेलकम करने के लिए इन दिनों गोवा में हैं। उन्‍होंने अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिन्‍हें देख फैंस और सिलेब्‍स उनके कायल हो गए हैं।


यूपी-बिहार लूटने आईं शिल्‍पा शेट्टी? गोवा से शेयर की ऐसी तस्‍वीरें, मानो 45 नहीं 25 की हों

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिल्‍मों में भले कम नजर आती हों लेकिन रिऐलिटी शोज में जज के रूप में उनकी मौजूदगी रहती है। यही नहीं, वह सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा ऐक्‍टिव रहती हैं। फैंस के साथ अक्‍सर नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। अब एक बार फिर उन्‍होंने अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। मोनोकिनी में वह बेहद गॉरजस नजर आ रही हैं और ऐसा लग रहा है मानो उनकी उम्र बढ़ने के बजाय घट रही हो। आप भी देखें...



उम्र का अंदाजा लगाना मुश्‍किल
उम्र का अंदाजा लगाना मुश्‍किल

शिल्‍पा की इन तस्‍वीरों को देख भला कोई कह सकता है कि वह 45 वर्ष की हैं! ब्‍लैक मोनोकिनी में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।



हर कोई हुआ कायल
हर कोई हुआ कायल

शिल्‍पा की ये तस्‍वीरें देख फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। फैंस ही नहीं, सिलेब्‍स भी ऐक्‍ट्रेस की फिटनेस देख उनके कायल हो गए हैं।



जैकलीन ने किया कॉमेंट
जैकलीन ने किया कॉमेंट

इंस्‍टाग्राम पर शिल्पा के ये फोटोज देख जैकलीन फर्नांडिस ने भी कॉमेंट किया। उन्‍होंने लिखा, 'ओह माई गॉड! आप तो गॉडेस हो।' वहीं, शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने लिखा, 'वह सिर्फ मेरी हैं।'



फिटनेस का रखती हैं खास ख्‍याल
फिटनेस का रखती हैं खास ख्‍याल

शिल्‍पा इंडस्‍ट्री की उन ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी फिटनेस का खास ख्‍याल रखती हैं। शिल्‍पा डेली वर्कआउट करती हैं और यही वजह है कि उन पर उम्र का असर नहीं दिखता है।



छुट्टियां मना रहीं शिल्‍पा
छुट्टियां मना रहीं शिल्‍पा

बता दें, इन दिनों शिल्पा गोवा में हैं और नए साल से पहले वह हॉलिडे मना रही हैं। शिल्‍पा इस बार गोवा में नए साल का वेलकम करेंगी।



अब इन फिल्‍मों में दिखेंगी शिल्‍पा
अब इन फिल्‍मों में दिखेंगी शिल्‍पा

वर्क फ्रंट की बात करें तो लंबे वक्‍त बाद अब शिल्‍पा फिल्‍मों में नजर आने वाली हैं। आने वाले समय में वह 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' जैसी फिल्‍मों में दिखेंगी।



फैंस को फिल्‍मों का इंतजार
फैंस को फिल्‍मों का इंतजार

'निकम्मा' का डायरेक्‍शन साबिर खान ने किया है और फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, 'हंगामा 2' का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं जो उनकी ही फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल है। इन फिल्‍मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38ODOCm

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक