PICS: 'पठान' की शूटिंग शुरू, स्टूडियो के बाहर कुछ ऐसे नजर आए शाहरुख खान
बॉलिवुड के 'किंग खान' शाहरुख जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। पर्दे पर आखिरी बार शाहरुख 2018 में 'जीरो' फिल्म में नजर आए थे। अब जल्द ही वह सिल्वर स्क्रीन पर 'पठान' बनकर दिखेंगे। शाहरुख खान ने जहां एक ओर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, वहीं उनके फैन्स का उत्साह भी बढ़ रहा है। मुंबई में सोमवार को शाहरुख खान को एक प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियो के बाहर देखा गया। बढ़े हुए बालों के साथ शाहरुख का अंदाज वाकई 'किंग' वाला है। 'पठान' में होगा भयंकर ऐक्शन, 2021 में होगी रिलीज शाहरुख खान की 'पठान' 2021 में रिलीज होगी। इस फिल्म को 'वॉर' फिल्म फेम सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी करेंगी ऐक्शन सीक्वेंस'मुंबई मिरर' की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' एक हाई ऑक्टेन ऐक्शन मूवी होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण के हिस्से भी ढेर सारे ऐक्शन सीक्वेंस होंगे। यह फिल्म एक जासूस की कहानी होगी। फिल्म की कहानी के केंद्र में भले ही शाहरुख और उनक किरदार होगा, लेकिन दीपिका मिशन पर शाहरुख का साथ देंगी। टाइगर और जोया यानी सलमान-कटरीना करेंगे कैमियो! हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि मिशन पर शाहरुख को जोया और टाइगर भी जॉइन करेंगे। यानी सलमान खान और कटरीना कैफ भी 'टाइगर फ्रेंचाइजी' के किरदार में इस फिल्म में कैमियो करेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंबई में ही इस फिल्म की शूटिंग होगी। इसके लिए स्टूडियो तैयार किया गया है। बताया जाता है 'पठान' में जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में दिखेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o3SGmg
Comments
Post a Comment