Ashutosh Rana Birthday: आशुतोष राणा की कविता सुन रेणुका ने कहा था- आई लव यू, पहली मुलाकात की मजेदार कहानी

बॉलिवुड ऐक्टर आशुतोष राणा आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम बता रहे हैं रेणुका शहाणे से उनकी पहली मुलाकात कैसी रही और कैसे व किसने किया अपने प्यार का इजहार। आशुतोष ने रेणुका के लिए एक कविता लिखा और इसपर ऐक्ट्रेस अपना दिल हार बैठी थीं। पहली मुलाकात की कहानी रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात की कहानी बड़ी मजेदार है, जिसके बारे में ऐक्टर ने खुद कपिल शर्मा शो पर सुनाई थी। उन्होंने बताया था, 'हंसल मेहता की फिल्म जयते का प्रिव्यू था सुमित थिअटर में और मैं राजेश्वरी सचदेव और तेजस्विनी कोल्हारपुरे को साथ लेकर गया। वहां गया तो पता चला कि राजेश्वरी और रेणुका जी बहुत अच्छी दोस्त हैं और मैं रेणुका जी का प्रशंसक था। रेणुका को घर छोड़ना चाहते थे आशुतोष उन्होंने आगे बताया था, 'सैलाब (सीरियल) उस टाइम आ रहा था और इनकी फिल्म हम आपके हैं कौन भी आ गई थी तो मैं इनके काम से मुतासिर था। बड़ा प्रभावित था। जब इनसे मुलाकात हुई तो तकरीबन आधे घंटे तक आपस में बातें करते रहे और हमारे विचार काफी मिल रहे थे। जब हम बाहर निकले रात में तो उस दिन रविवार था। मैंने पूछा आप कहां रहती हैं? तो इन्होंने कहा- मैं दादर रहती हूं। तो मैंने पूछा आप कैसे जाएंगी? आपके पास कर नहीं है? तो ये बोली कि नहीं, आज इतवार है तो हम अपने स्टाफ को छुट्टी देते हैं। हमने इनसे कहा- मैं आपको छोड़ दूं? इन्होंने मेरे से पूछा कि आप कहां रहते हैं? मैंने कहा- मैं चेंबुर रहता हूं। इसपर इन्होंने मुझे कहा- मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं, मैंने आज तक ऐसा कोई रास्ता नहीं देखा जो जुहू से दादर होते हुए चेंबुर जाता हो। फिर इन्होंने मुझसे कहा- आप परेशान मत होइए, मेरी आदत है मैं चली जाऊंगी।' फोन नंबर पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा आशुतोष ने कहा कि उन्हें रेणुका का फोन नंबर पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने डायरेक्टर रवि राय से उनका नंबर लिया। आशुतोष ने बताया कि रेणुका किसी अंजान नंबर से कॉल नहीं उठाती थीं और रात 10 बजे के बाद वह किसी का कॉल रिसीव नहीं करती थीं, इसलिए ऐक्टर ने उन्हें एक मेसेज भेजा (दशहरा पर विश) जिसका जवाब भी आया। इसके बाद दोनों ने अपना पर्सनल नंबर एक्सचेंज किया। नंबर शेयर करने के लिए थैंक्स कहा आशुतोष ने बताया, 'मैंने उसी रात साढ़े 10 बजे उन्हें फोन कर दिया और नंबर शेयर करने के लिए थैंक्स कहा। इसके बाद तीन महीने तक फोन पर हमारी बातें होती रहीं।' कविता सुनकर रेणुका ने आई लव यू कह दिया आशुतोष को कविता काफी पसंद है और रेणुका को गद्य। रेणुका को इम्प्रेस करने के लिए उन्होंने कविता लिखी। उस समय आशुतोष हैरदाराबाद में शूटिंग कर रहे थे और रेणुका गोवा में। जैसे ही आशुतोष ने उनके लिए वह कविता पढ़ी, रेणुका ने उनसे आई लव यू कह दिया। आशुतोष ने जवाब दिया- आप लौट कर आइए फिर इस विषय पर और बात करेंगे।' इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38uzCcC

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक