'इश्क' के 23 साल: फिल्म से शुरू हुई थी अजय-काजोल की लव स्टोरी, जूही-आमिर ने आखिरी बार साथ में किया था काम
बॉलिवुड की टैलंटेड ऐक्ट्रेस में से एक जूही चावला की फिल्म '' ने 29 नवंबर को 23 साल पूरे किए हैं। जूही चावला ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए फिल्म 'इश्क' का एक सीन शेयर किया है। बता दें कि इस फिल्म में कई दिलचस्प घटनाएं हुई हैं। जूही चावला ने शेयर किया फिल्म का सीन जूही चावला ने रविवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म इश्क का अपना फेवरिट सीन शेयर किया है। इस फनी सीन में उनके साथ काजोल, आमिर खान और अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं। जूही चावला ने इस पोस्ट लिखा, 'इश्क के 23 साल, मेरे फेवरिट सीन में से एक, आपसे सुनना बहुत अच्छा लगता है... आमिर खान, अजय देवगन, काजोल आपकी पसंदीदा मेमोरी?' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्क' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म थी। फिल्म के गाने और म्यूजिक बहुत हिट हुए थे। हालांकि, जूही चावला और आमिर खान की आखिरी फिल्म थी, जिसमें दोनों ने एक साथ किया था। दरअसल, दोनों के बीच एक मजाक को लेकर गलतफहमियां पैदा हो गई थी। वहीं, इस फिल्म से अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी शुरू हुई थी। पहले करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित को ऑफर की गई फिल्म इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इश्क' में काजोल, आमिर खान, ही चावला, अजय देवगन के अलावा जॉनी लीवर, दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में थे। बता दें कि फिल्म पहले करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित को ऑफर की गई थी लेकिन अजय देवगन की वजह से करिश्मा कपूर ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36hJ3dE
Comments
Post a Comment