लंदन में भी उठी सुशांत के लिए न्याय की मांग, उन्हें चाहने वालों की वहां भी कोई कमी नहीं
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस बार लंदन की कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है, जिससे आपको एहसास हो जाएगा कि केवल इंडिया के फैन्स ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को ऐक्टर के केस में न्याय का बेसब्री से इंतजार है। साफ है कि लंदन में भी सुशांत के चाहने वालों की कमी नहीं और इस वक्त सबकी नजरें ऐक्टर के केस पर टिकी हैं। श्वेता ने ये तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि ये लंदन की हैं। इस लेटेस्ट पोस्ट में नजर आ रहे वीडियो में सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट की बात लिखी गई है। इस वीडियो में एक ट्रक के चारों ओर लगी स्क्रीन पर बस सुशांत ही नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीर के साथ #justiceforsushantsingrajput #GlobalPrayersForSushant #WarriorsForSSR #Selfmusing #justice जैसी बातें लिखी गई हैं। इससे पहले कैलिफोर्निया की सड़कों पर भी कुछ ऐसा ही नजारा था जिसे श्वेता ने सुशांत के फैन्स से शेयर किया था। यहां भी सड़कों पर लगे होर्डिंग्स और दुकानों के ऊपर लगे बिलबोर्ड पर सुशांत की ऐसी ही तस्वीरों के साथ ऐसी ही बातें लिखी गई थीं। सुशांत केस की जांच में रोजाना नए दावे और खुलासे सामने आ रहे हैं, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने ऐक्टर के साथ पहली मुलाकात से लेकर आखिरी दिन तक की बातें शेयर कीं। इस बातचीत में रिया ने कई बातें ऐसी कह दी हैं कि सुशांत के फैन्स और परिवार को हजम नहीं हो रहीं। सुशांत की बहन श्वेता ने रिया की उन सभी बातों का तगड़ा जवाब अपने सोशल अकाउंट के जरिए दिया है। श्वेता ने रिया का यह इंटरव्यू शेयर करते हुए सवाल किया है कि तुम्हें 17 हजार रुपये ईएमआई की चिंता है तो मुझे यह बताओ कि इतने महंगे वकील को तुमने कैसे हायर किया?
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lsRt7P
Comments
Post a Comment