फिल्म टेक्नीशियन का दावा- ड्रग्स की लत में है बॉलिवुड, बिना नशे के ऐक्टिंग नहीं करते सितारे
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की टीम जांच कर रही है और हर ऐंगल को टटोल रही है। उधर, केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की ड्रग चैट सामने के बाद इस मामले में एनसीबी ने अपना दखल दिया है। वहीं, रिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। बॉलिवुड और ड्रग्स कनेक्शन को लेकर हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ ने एक फिल्म टेक्नीशियन से बात की तो उसने दावा किया कि आर्टिस्ट बिना ड्रग्स के ऐक्टिंग कर ही नहीं पाते हैं। बिना ड्रग्स के नहीं निकलती है रियल ऐक्टिंग टेक्नीशियन ने बताया, 'ड्रग्स बॉलिवुड में बहुत मामूली चीज है यानी छोटे से छोटा आर्टिस्ट हो या बड़े से बड़ा आर्टिस्ट इसकी लत में घुसा हुआ है। वह लोग वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते हैं और पार्टीज में भी लेते हैं और उन्हें कहीं न कहीं से मिल ही जाता है। मुझे इंडस्ट्री में 12 से 15 साल हो गए हैं और मैंने देखा है कि छोटा ऐक्टर हो या बड़ा ऐक्टर हो तो जब तक ड्रग्स लेता नहीं है तो उसके अंदर से ऐक्टिंग निकल नहीं पाती है। बहुत से नॉर्मल ऐक्टर ऐसे होंगे जो बिना इसके ऐक्टिंग कर पाता हो। इतने सालों से देखा है कि जब तक वो नशा न ले तब तक उनकी रियल ऐक्टिंग निकल ही नहीं पाती है। इसके बिना ऐक्टिंग करना न के बराबर होता है।' बॉलिवुड में आसानी से मिल जाता है ड्रग्स टेक्नीशियन ने बताया आगे बताया, 'बड़े आर्टिस्ट का अलग तरह का ड्रग्स होता है और नॉर्मल आर्टिस्ट का अलग होता है और जो छोटे आर्टिस्ट हैं वह गांजा और चरस लेते हैं। बिना नशे के यहां पर कुछ नहीं है। आज तक मैंने जितने भी अच्छे आर्टिस्ट को देखा है तो वह बिना ड्रग्स और नशे के ऐक्टिंग कर नहीं पाते हैं। जैसे पुराने आर्टिस्ट ऐक्टिंग करते थे तो उस तरह की ऐक्टिंग आजकल के आर्टिस्ट बिना नशे के कर ही नहीं पाएंगे। आजकल 18-20 घंटे तक शूट करने से और अधिक प्रॉजेक्ट लेने से थक जाता है तो हो सकता है इसलिए लेता हो। ड्रग्स इंडिया में बैन है और मिलना बहुत बड़ी बात है लेकिन कुछ तो ऐसा है कि बॉलिवुड में आसानी से मिल जाता है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2DjZoTK
Comments
Post a Comment