रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के खिलाफ दर्ज की शिकायत, बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी से सीबीआई टीम पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने सोमवार को रिया से लगातार चौथे दिन पूछताछ की और उन्हें एक बार फिर मंगलवार को तलब किया गया है। वहीं, रिया ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। रिया बोलीं- मीडिया उनके रास्ते में बाधा न बने मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है, 'ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होंने पुलिस से कहा कि वह मीडिया को बताएं कि वह उनके रास्ते में बाधा ने बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें।' रिया ने शेयर किया था वीडियो रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उनके पिता को उनके घर के परिसर के बाहर मीडियाकर्मियों से घिरा दिखाया गया है और वीडियो में यह दिख रहा है कि जब उनके पिता आगे बढ़ते हैं तो मीडियाकर्मी बार-बार उन्हें घेर लेते हैं। इसके साथ रिया ने कहा था कि मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है। सुशांत की मौत में रिया सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज है केस बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों के साथ धोखाधड़ी, परिवार से दूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। बताते चलें कि सुशांत 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित घर मृत अवस्था में पाए गए थे। पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32LiTNs

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक