विवेक अग्निहोत्री का दावा- एक 'स्टार' ने दी थी सुशांत सिंह राजपूत का करियर खत्म करने की धमकी
के केस में रोजाना कोई ना कोई नए दावे के साथ सामने आता है। अब फिल्ममेकर सामने आए हैं और उन्होंने कहा है कि रिया चक्रवर्ती केवल मोहरा हैं और मुंबई पुलिस वह महाराष्ट्र सरकार इस केस में कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचाने का काम कर रही है। विवेक अग्निहोत्री ने यह आरोप अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके लगाए हैं। एक 'स्टार' ने दी सुशांत का करियर खत्म करने की धमकीविवेक अग्निहोत्री ने अपने शेयर किए पोस्ट में एक पुरानी घटना के बारे में बात करते हुए दावा किया है कि एक 'स्टार' ने सुशांत सिंह राजपूत के करियर को खत्म करने की धमकी दी थी। हालांकि विवेक ने इस स्टार के नाम का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक बार एक फार्म हाउस में सुशांत सिंह राजपूत की बहस एक ऐक्टर से हुई थी जिसे एक स्टार ने लॉन्च किया था। इसके बाद उस स्टार ने गुस्से में सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी दी थी जैसे उन्होंने दूसरे लोगों का कर दिया। रिया केवल एक मुखौटा हैं। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचा रहे हैं।' विवेक का दावा- में ड्रग माफिया बता दें कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री बॉलिवुड में बढ़ते ड्रग्स के चलन और ड्रग माफिया के ऊपर भी बोले थे। उन्होंने कहा था कि पिछले 10 सालों में बॉलिवुड में ड्रग्स का चलन आम सा हो गया है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के साथ बॉलिवुड में कई तरह की बुराइयां पैर जमा चुकी हैं और इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री में गलत और गैरकानूनी काम होते हैं। विवेक की तरह कंगना रनौत ने भी बॉलिवुड में ड्रग माफिया के बारे में खुलकर अपनी बात रखी थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3b9BCGt
Comments
Post a Comment