एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर, फिजियोथेरेपी में ले रहे हिस्सा

बॉलिवुड के मशहूर गायक बीते 5 अगस्त से एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती हैं। अस्पताल की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी हालत अब स्थिर है। वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के बयान में कहा गया है कि एसपी बालासुब्रमण्यम सचेत हैं, प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फिजियोथेरेपी में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि अस्पताल की टीम गायक की करीब से निगरानी कर रही है। फैंस से लेकर सेलिब्रिटी तक एसपी बालासुब्रमण्यम के जल्द स्वस्थ होने के लिए हर कोई दुआ कर रहा है। बताते चलें कि एसपी बालासुब्रमण्यम के जल्द स्वस्थ होने को लेकर तमिल फिल्मों के निर्देशक भारतीराजा, संगीतकार इलैयाराजा, एआर रहमान, गीतकार वैरामुथु, अभिनेता रजनीकांत एक सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए थे। एसपी बालासुब्रमण्यम के करियर की बात करें तो उन्होंने 14 अलग-अलग भाषाओं में 40 हजार से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें अपनी पहली ही हिंदी फिल्म एक दूजे के लिए नैशनल अवॉर्ड मिला था। बता दें कि उन्होंने कोराना वायरस पर एक गाना बनाया था। उन्होंने गाने के जरिए सभी बीच एक जागरूकता अभियान चलाया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Fyjmt

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक