पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, दुखी हुए बॉलिवुड सिलेब्स
पूर्व राष्ट्रपति और भारत-रत्न प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली में आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके दिमाग में बने खून के थक्के को हटाने के लिए उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी, जिसके बाद से ही वह वेंटिलेटर पर थे। प्रणब मुखर्जी के निधन से हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, बॉलिवुड सिलेब्स ने उनके निधन पर दुख जताया है। प्रणब मुखर्जी के निधन पर ऐक्टर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारत ने एक महान राजनेता और सम्मानित नेता खो दिया है। उनक परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।' वहीं, रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के लिए एक बड़ा नुकसान। भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी सर को भारत के विकास के लिए उनके काम और योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मेरी अभिजीत जी के पूरे परिवार और उनके लाखों फॉलोअर्स के प्रति संवदेना है।' यहां पर अन्य बॉलिवुड सिलेब्स के ट्वीट हैं... कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे। प्रणब मुखर्जी को पिछले साल ही मोदी सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से विभूषित किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QC58es
Comments
Post a Comment