संदीप सिंह के ड्रग कनेक्‍शन और BJP संग रिश्‍तों की होगी CBI जांच! महाराष्‍ट्र सरकार भेजेगी सिफारिश

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जिस संदीप सिंह की सबसे अध‍िक चर्चा है, वह अब मुश्‍क‍िलों में घ‍िरते नजर आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र सरकार ने संदीप सिंह के ड्रग कनेक्‍शन और बीजेपी संग रिश्‍तों की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्‍य सरकार की ओर से सिफारिश भेजी जा रही है, सच सामने आना जरूरी है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस नेताओं का एक दल उनसे मिला। इस दल ने जांच की मांग की, जिसके बाद यह फैसला किया गया है। इससे पहले रविवार को संदीप सिंह के नाम पर मचे शो पर अनिल देशमुख ने कहा था, 'संदीप सिंह के भारतीय जनता पार्टी के साथ क्या संबंध हैं? सुशांत केस से, ड्रग के जो आरोप सामने आ रहे हैं, उनसे क्या संबंध हैं? इसकी जांच की जा रही है। उनसे जुड़ी तमाम शिकायतें मेरे पास आई हैं।' बता दें कि संदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को को-प्रोड्यूस किया था। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर संदीप सिंह की कई तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह देवेंद्र फडणवीस से लेकर कई दिग्‍गज बीजेपी नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं। एक अन्‍य रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्‍ट्र सरकार के सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी ने जांच की मांग रखी है। सरकार से आग्रह किया गया कि इस पूरे केस की जांच में बीजेपी ऐंगल भी शामिल किया जाए। सुरजेवाला ने किया था ट्वीटसंदीप सिंह पर मचे शोर के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया था, 'क्या है ये ‘भाजपाई रिश्ता’? भाजपा कार्यालय में 53 फोन, भारतीय दूतावास प्रायोजित मॉरिशस यात्रा में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़. फिर भी पीएम मोदी पर फिल्म बनाने का जिम्मा, वाइब्रेंट गुजरात में 177 करोड़ का MOU, क्या CBI इस रिश्ते की जांच करेगी?' संदीप सिंह के दुबई कनेक्‍शन पर भी सवाल इससे पहले संदीप सिंह के दुबई कनेक्‍शन को लेकर भी सवाल खड़े हो चुके हैं। बीजेपी नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी भी यह कह चुके हैं कि संदीप सिंह के ट्रैवल रिकॉर्ड्स की जांच होनी चाहिए, कि यह शख्‍स कितनी बार दुबई गया है और क्‍यों? जबकि कूपर अस्‍तपताल के बाहर 15 जून को मौजूद करनी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ का भी दावा है कि उन्‍होंने संदीप सिंह को मुंबई पुलिस के साथ दुबई को लेकर कुछ बातचीत करते हुए सुना था। सुशांत के 'पक्‍के दोस्‍त' होने का फर्जी दावा सुशांत की मौत के बाद से ही संदीप सिंह घर से लेकर अस्‍पताल तक खूब देखे गए। उन्‍होंने कई चैनलों को इंटरव्‍यू दिया और बताया कि वह सुशांत के पक्‍के दोस्‍त हैं। जबकि सुशांत की फैमिली से लेकर रिया चक्रवर्ती तक यह कह चुकी हैं कि वह किसी संदीप सिंह को नहीं जानती हैं। संदीप का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह सुशांत की लाश ले जाते पुलिसकर्मियों को 'थम्‍सअप' दिखा रखे थे। संदीप सुशांत मामले में लगातार शक के घेरे में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QHhVfL

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक