सुशांत केस की जांच में तेजी से जुटी है बिहार पुलिस, ऐक्टर के कुक से की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में पिता केके सिंह के द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही बिहार पुलिस ने मामले की जांच में तेजी से जुट गई है। बिहार पुलिस इस मामले में तमाम सबूतों को बयानों की जांच एक बार फिर से कर रही है। बिहार पुलिस उन लोगों से भी पूछाताछ कर रही हैं जो सुशांत के करीबियों में से थे और मुंबई पुलिस ने उनसे अब तक इस मामले में कोई पूछताछ नहीं की। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार पुलिस ने अब सुशांत सिंह राजपूत के कुक का भी बयान दर्ज किया है। वह उन लोगों में से एक है जो सुशांत के मौत वाली घटना के समय घर पर ही मौजूद था। बताया जाता है कि जब दरवाजा पीटने और फोन करने के बावजूद काफी देर तक सुशांत अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो कुक ने चाभी के लिए सिक्यॉरिटी से सम्पर्क किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी आज बिहार पुलिस पूछताछ कर सकती है। बता दें कि बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती के घर भी पहुंची थी, लेकिन वह वहां नहीं मिलीं। बता दें कि मंगलवार को सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में 7 पेज की इस एफआईआर में सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार वालों पर ऐक्टर को उनकी फैमिली से दूर करने का आरोप और पैसे ऐंठ कर खुदकुशी के लिए उकसाने की बात भी कही है। गुरुवार को बिहार पुलिस की टीम बांद्रा वेस्‍ट इलाके में कोटक महिंद्रा बैंक भी पहुंची है। पुलिस की टीम इस ब्रांच में सुशांत के अकाउंट की डिटेल्‍स खंगाल रही है। सुशांत के पिता ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उनके बेटे के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपये ऐसे अकाउंट्स में ट्रांसफर हुए हैं, जिनका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले बुधवार शाम को महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी साफ शब्‍दों में कहा था कि मुंबई पुलिस ही मामले की जांच करेगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2D1tqLL

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक