अनुपम खेर ने सुनाई कहानी- बैरिकेड्स तोड़ वह माइकल जैक्सन के पास दौड़े और बॉडीगार्ड्स उनकी तरफ
क्या आपने कभी सुना है कि कोई स्टार अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए बैरिकेड तोड़कर स्टेज तक पहुंच जाए? अनुपम खेर ने ऐसा किया है और ये बात उन्होंने खुद बताई है। अनुपम खेर फेमस पॉप स्टार माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरिकेडेस को पार करते हुए मंच पर पहुंच गए थे। यह कहानी उस समय की है, जब माइल जैक्सन इंडिया दौरे पर थे। अनुपम खेर ने इस मौके की दो तस्वीर शेयर की है और इसी के साथ इस घटना की कहानी भी सुनाई है। उन्होंने लिखा है, 'इस तस्वीर की कहानी- जब माइकल जैक्सन साल 1996 में इंडिया आए थे तब कुछ सेलेक्टेड लोगों को उनसे खास मुलाकात के लिए ओबेरॉय होटल गार्डन में बुलाया गया था। मैं भी उनमें से एक था और इसके लिए भरत भाई साहब का शुक्रिया। वहां गार्डन मे छोटा सा स्टेज सेटअप था, जहां स्पेशल मेहमानों के लिए बैरिकेड लगा था। माइकल जैक्सन होटेल के कमरे से आए और अपने बॉडीगार्ड्स के साथ उस स्टेज पर खड़े हो गए। वहां काफी शांति छाई थी।' उन्होंने आगे लिखा है, ''मैं उनकी तरफ देख रहा था जिन्होंने अपने जादुई परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया को मन मोह लिया था। वह केवल कुछ फीट मुझसे दूर थे और मैं इस मौके को छोड़ना नहीं चाहता था। इसलिए मैंने बैरिकेड को जंप किया और माइकल जैक्सन को लगभग गले लगा ही लिया था। उनके बॉडीगार्ड्स मेरी तरफ बढ़े और इससे पहले कि वे मुझे पकड़कर अलग कर पाते भरत भाई शाह ने उनसे यह कहते हुए मिलवाया कि यह इंडिया के बहुत बड़े ऐक्टर हैं। वह फौरन झुके और बड़ी ही विनम्रता और खुशी से मुझसे हाथ मिलाया और वह पल इस तस्वीर में कैद हो गया।' उन्होंने आगे कहा, 'कई बार आप कुछ भी हो सकता है वाले मोमेंट की कोशिश में जुटे रहते हैं। जय हो।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NIVnd8
Comments
Post a Comment