सोनू सूद और अक्षय कुमार को 'भारत रत्‍न' देने की मांग, फैन्‍स बोले- इन जैसा कोई नहीं!

कोरोना महामारी के इस दौर में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने बढ़चढ़कर लोगों की मदद की है। किसी ने पैसों से तो किसी ने भूखों को खाना ख‍िलाया, वहीं ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए, जबकि कई दूसरे फंड में भी बढ़-चढ़कर मदद की। सोशल मीडिया पर अब यूजर्स और फैन्‍स अक्षय कुमार और सोनू सूद को देश के सर्वोच्‍च नागर‍िक सम्‍मान 'भारत रत्‍न' दिए जाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर उठी मांग ट्विटर पर बीते तीन दिनों से इसको लेकर यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं। कई फैन्‍स ने तो यहां तक लिखा है सोनू सूद और अक्षय कुमार कोरोना संक्रमण के इस दौर में मजबूरों और गरीबों के लिए देवता से कम नहीं हैं। ऐसे में दोनों को भारत रत्‍न तो मिलना ही चाहिए। हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं अक्षय एक यूजर ने तो दोनों ऐक्‍टर्स के हालिया कामों की लिस्‍ट भी शेयर की है। अक्षय कुमार इससे पहले भी सैनिकों के परिवार से लेकर देश में बाढ़ जैसी स्‍थि‍तियों में भी जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। फैन ने यह भी याद दिलाया कि अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर' ऐप की भी शुरुआत की। प्रवासियों के लिए मसीहा बने सोनू सूददूसरी ओर, , बल्‍क‍ि मुंबई में अपने होटल्‍स के दरवाजे कोरोना वॉरियर्स के लिए संक्रमितों के लिए खोल दिए। सोनू ने पंजाब में डॉक्‍टरों के लिए पीपीई किट भी दान किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31qdDzV

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक