Aarya Trailer Review: सुष्मिता सेन की वापसी कितनी होगी दमदार?

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद हो गए। ऐसे में लोगों ने मनोरंजन के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स का रुख किया। सभी ओटीटी प्लैटफॉर्म्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपनी-अपनी वेबसीरीज धड़ाधड़ रिलीज की हैं। ऐसी ही एक वेबसीरीज '' भी रिलीज होने वाली है जिससे बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। कहानी: यह एक क्राइम ड्रामा बेस्ड थ्रिलर कहानी है। कहानी पूरी तरह लीड कैरक्टर आर्या (सुष्मिता सेन) के इर्द-गिर्द घूमती है। सुष्मिता अपने पति तेज () और 3 बच्चों के साथ रहती है। तेज एक बड़ी फार्मा कंपनी चलाता है। इस फार्मा कंपनी में चोरी-छिपे ड्रग्स भी तैयार की जाती है। कहानी तब मोड़ लेती है जब तेज के ऊपर कुछ लोग जानलेवा हमला कर देते हैं। इसके बाद ड्रग्स का धंधा करने वाले लोगों से अपने परिवार को बचाने के लिए आर्या को आगे आना पड़ता है और वह खुद जुर्म की दुनिया में उतर जाती है। आर्या इसमें कितनी सफल होगी यह इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। रिव्यू: यह बात सभी को पता है कि आर्या फेमस डच सीरीज पेनोजा की कहानी पर बनी है। इसका डायरेक्शन 'नीरजा' जैसी सफल फिल्म बनाने वाले राम माधवानी ने किया है। लंबे समय बाद वापसी कर रहीं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन लीड रोल में काफी प्रॉमिसिंग लग रही हैं। कहानी बेशक काफी स्ट्रॉन्ग है लेकिन ट्रीटमेंट कैसा है यह देखना दिलचस्प होगा। ट्रेलर देखकर इतना अंदाजा तो लग रहा है कि इसके डायलॉग्स लिखने पर काफी मेहनत की गई है। सुष्मिता के अलावा बाकी की सपोर्टिंग कास्ट भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। सुष्मिता सेन और चंद्रचूड़ सिंह के अलावा सिकंदर खेर, नमित दास, अंकुर भाटिया, जयंत कृपलानी, सुगंधा गर्ग, विश्वजीत प्रधान और मनीष चौधरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इतने सालों बाद वापसी के बावजूद सुष्मिता सेन ट्रेलर में काफी फ्रेश नजर आ रही हैं। चंद्रचूड़ सिंह की उम्र उन पर कुछ हावी होती दिख रही है। नेगेटिव रोल में नमित दास और मनीष चौधरी जैसे कलाकार कुछ जानदार नजर आ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि लेडी डॉन के किरदार में सुष्मिता सेन कितना जलवा दिखाती हैं। 'आर्या' 19 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37av3By

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक