ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 फिल्मों के रिलीज का अनाउंसमेंट, इन्विटेशन न मिलने पर भड़के विद्युत जामवाल
बॉलिवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर इन दिनों जमकर बहस चल रही है। इसी बीच एक ओटोटी प्लेटफॉर्म ने सोमवार एक बड़ा अनाउंसमेंट किया है, जिसमें कई बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया गया। ये ऐलान अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन की मौजूदगी में किया गया। वहीं, इस कार्यक्रम में को नहीं शामिल किया गया। इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। विद्युत जामवाल ने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए लिखा, 'निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा। सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन केवल 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया। 2 फिल्मों को न ही कोई सूचना मिली न ही कोई आमंत्रण मिला। लंबा रास्ता तय करना है। इसी तरह से चलता रहेगा।' फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने विद्युत जामवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते लिखा, 'क्योंकि तुम एक आउटसाइडर हो। सिंपल।' वहीं, कंगना रनौत की टीम ट्विटर पर लिखा, 'कितने शर्म की बात है कि आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार जारी है। उस क्षेत्र में भी, जिसमें सब नए और आउटसाइडर हैं।' बता दें कि अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम', अजय देवनग की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', अभिषेक बच्चन की 'बिग बुल', कुणाल खेूम की 'लूटकेस', विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' और सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' की डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज करने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में कुनाल खेूम और विद्युत जामवाल को शामिल करने का कोई आमंत्रण नहीं मिला।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2AcUwy0
Comments
Post a Comment