आलिया और पूजा भट्ट की 'सड़क 2' की रिलीज़ को लेकर बोले मुकेश भट्ट- अब एक ही विकल्प बचा

आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को लेकर मुकेश भट्ट ने यह साफ कर दिया है कि अब यह ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएगी। बता दें कि आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर यह फिल्म पहले से 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी, लेकिन Covid-19 की वजह से ऐसा हो न सका है। कोविड की वजह से थिअटर्स के इतनी जल्दी खुलने की फिलहाल कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही। मुकेश भट्ट ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'COVID-19 के मामले घटने की बजाय दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में क्या आपको लगता है कि थिअटर्स खुलेंगे? और यदि खुल भी जाए और फिल्म सड़क 2 रिलीज़ भी हो जाए तो क्या लोग इसे देखने जाएंगे? लोगों को अपनी फैमिली देखनी है, जिंदगी ज्यादा जरूरी है।' मुकेश भट्ट ने आगे कहा, 'मैं इस फिल्म के डिजिटल रिलीज के लिए मजबूर हूं, क्योंकि आने वाले हाल के दिनों में मुझे कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। आपको कई काम मजबूरी में भी करने पड़ते हैं, जिसे आप नहीं करना चाहते हों। हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।' बता दें कि 'सड़क 2' 1991 में आई पूजा भट्ट और संजय दत्त की फिल्म 'सड़क' की सीक्वल है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जो अगले महीने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZmQThu

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक