ऋषि कपूर के निधन पर लता मंगेशकर के बहे आंसू, कहा- ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है

बॉलिवुड ने लगातार दो दिनों में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे दो दिग्गजों को हमेशा के लिए खो दिया है और इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। इरफान खान के जाने को लेकर आंसू सूखे भी नहीं कि ऋषि कपूर के निधन की खबर ने सबको विचलित कर दिया है। फिल्मी हस्तियां सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर को लेकर शोक जता रहे हैं। अमिताभ बच्चन, मधुर भंडारकर, रजनीकांत जैसे तमाम सितारों के बाद अब बॉलिवुड सिंगर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर अपना दुख जताया है। लता मंगेशकर ने ऋशि कपूर के लिए अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके पास इस दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी। वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं। मैं शब्दहीन हो गई हूं।' लता मंगेशकर ने उनके लिए अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'क्या लिखूं? क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है। ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।' लता मंगेशकर ने एक न्यूज चैनल से हो रही बातचीत में लड़खड़ाए आवाज में कहा- 67 की उम्र में कोई जाता है क्या? फिल्म इंडस्ट्री में उनके जाने से शोक की लहर है और लगातार सभी उनके लिए सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। ऋषि सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहा करते थे, लेकिन 2 अप्रैल के बाद से उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया। यकीनन ऋषि कहीं न कहीं अपनी तबीयत को लेकर लाचार थे, वर्ना सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखना उनके लिए संभव नहीं था। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें पिछले हफ्ता ही एक फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जिसे लेकर कल 29 अप्रैल की रात से ही खबरें आने लगीं। हालांकि, तब तक कहा जा रहा था कि वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में सुधार है। आज 30 अप्रैल की सुबह उनके निधन की खबर के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KNN2mK

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक