हॉलिवुड में भी इरफान खान ने कमाया नाम, इन फिल्मों से मिली शोहरत

दिग्गज अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। पर, फिल्मी किरदारों के जरिए वह हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे। सिर्फ बॉलिवुड ही नहीं इरफान का सिक्का हॉलिवुड में भी जमकर चला। वह दोनों जगह लोकप्रिय रहे। बेहतर ऐक्टिंग के कारण इरफान ने जिन किरदारों को भी जिया उसे यादगार बना दिया। हॉलिवुड में यूं तो इरफान ने कई फिल्में कीं और सबमें अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई। हालांकि उन्हें हॉलिवुड में लाइफ ऑफ पाई (Life of Pi) और The Namesake () के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इन फिल्मों के लिए हॉलिवुड भी इरफान को कभी भूल नहीं पाएगा। हॉलिवुड में इन फिल्मों से हुए स्थापित इन दोनों फिल्मों ने इरफान को हॉलिवुड में वह ऊंचाई दी, जो मुकाम वह बॉलिवुड में बनाने में सफल रहे। यही वजह है कि हिंदी फिल्मों के साथ-साथ अक्सर इरफान को हॉलिवुड से ऑफर आते रहते थे। बीमारी के दिनों में इरफान वहां के दोस्तों के साथ काफी वक्त गुजारे। इन फिल्मों से हॉलिवुड में भी याद किए जाएंगे इरफान आज इरफान के नहीं रहने पर वे सभी इरफान को याद कर रहे हैं। हॉलिवुड में भी इन फिल्मों के लिए इरफान खान को याद किया जा रहा है। इरफान वास्तव में ऐसे ही ऐक्टर थे। जिस भी फिल्म में काम किया, उस फिल्म को अपने नाम कर लिया। चाहें उस फिल्म में कोई भी बड़ा स्टार क्यों ना हो। अंतिम संदेश में इरफान ने यह कहा अपनी अंतिम फिल्म अंग्रेजी मीडियम से ठीक पहले भी इरफान ने यही कहा था कि मैं शायद आपके बीच हूं या नहीं लेकिन आप ये फिल्म जरूर देखिएगा। इन फिल्मों के जरिए तो इरफान हमेशा ही हमारे बीच रहेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WcBq1W

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक