अस्पताल से ऋषि कपूर का वीडियो, अंतिम समय में एक जिंदादिल इंसान ही ऐसा कर सकता है

अब हमारे बीच नहीं हैं। पर, वह कैसे जिंदादिल और बहादुर इंसान थे इसका एक वीडियो सामने आया है। अस्पताल के बेड पर पड़े ऋषि कपूर अंतिम वक्त में वहां के एक छोटे कर्मचारी से गाना सुनते हैं। यह गाना है, तेरे दर्द से दिल आबाद रहा...। इतना ही नहीं गाना सुनने के बाद वह उसे तमाम दुआएं भी देते हैं। बता दें कि ये गाना ऋषि कपूर की 1992 की फिल्म दीवाना का है। फिल्म में दिव्या भारती और शाहरुख खान मुख्य भूमिकाओं में थे। आईपीएस पंकज नैन ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'ऐसे होते हैं महान इंसान। एक आम आदमी को उस वक्त मोटिवेट कर रहे हैं जबकि खुद अस्पताल के बिस्तर पर हैं। आप हमेशा ही पॉजिटिविटी के लिए याद किए जाएंगे।' हमेशा पॉजिटिव रहे ऋषि कपूर गंभीर बीमाारी का पता चलने के बाद से अपने आखिरी वक्त तक वह हमेशा पॉजिटिव रहे। उनके डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि ऋषि ने उनको आखिरी वक्त तक एंटरटेन किया। उनकी फैमिली की तरफ से जारी नोट में लिखा है कि ऋषि आंसुओं नहीं बल्कि मुस्कुराहट के साथ याद किए जाना चाहते थे। उन्होंने बीमारी के दौरान भी जिंदगी को उत्साह के साथ जिया। परिवार के नोट में भी ऐसा लिखा नोट में लिखा है, 'हमारे प्रिय ऋषि कपूर 2 साल ल्यूकेमिया से संघर्ष के बाद आज सुबह 8.45 पर हॉस्पिटल में शांति के साथ दुनिया छोड़ गए। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने बताया कि वह आखिरी वक्त तक उनका मनोरंजन करते रहे थे। वह दो महाद्वीपों में इलाज के दौरान हमेशा खुश और जिंदगी को पूरी तरह से जीने के लिए उत्साहित रहे। परिवार, दोस्त, खाना और फिल्में ही उनका फोकस रहता और जो भी उनसे इस दौरान मिलता वो हैरान रह जाता कि कैसे उन्होंने बीमारी को उनकी जीवंतता को नहीं छीनने दिया। वह अपने फैंस के प्यार के आभारी थे जो कि पूरी दुनिया से उन्हें मिल रहा था। उनके जाने पर वे सब समझेंगे कि वह चाहते थे कि उन्हें मुस्कुराहट के साथ याद किया जाए न कि आंसुओं के साथ।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KIufcy

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक