सिंगर श्वेता पंडित ने इटली में दिया बच्ची को जन्म, जहां कोरोना ने बरपाया है जमकर कहर

बॉलिवुड सिंगर श्वेता पंडित शादी के चार साल बाद मां बन चुकी हैं। श्वेता ने इटली में अपनी बेटी को जन्म दिया है, जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा बरपा है। अब जब इटली में लॉकडाउन खत्म होने को है, तब उन्होंने और उनके पति इवानो (Ivano Fucci) ने ये जानकारी सबसे शेयर की है। बता दें कि उन्होंने बच्ची को फरवरी में ही जन्म दिया, लेकिन कोरोना की वजह से वह अब तक अपनी खुशखबरी फैन्स से शेयर नहीं कर पाई थीं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने अपनी लाइफ में आई इस नन्ही सी परी का सच दुनिया को बताया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में श्वेता ने बताया कि उन्होंने अपनी बिटिया का नाम इजान रखा है। यूथोपिया के इस नाम का मतलब होता है- बहुत ज्यादा शक्तिशाली। इसी बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का जन्म 8 फरवरी 2020 को इटली में हुआ। अब तक दुनिया को इस बारे में नहीं बताने की वजह पर श्वेता ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस संकट से जूझ रही थी, ऐसे में उन्हें यह बताने का सही वक्त नहीं लगा। उन्होंने बताया, 'मुझे लगा यह सही समय नहीं अपनी सबसे बड़ी खुशखबरी को बताने का, जबकि दुनिया इस मुसीबत से जूझ रही है। इटली में Covid-19 की स्थिति सबसे खराब है और अब भारत में भी है।' बता दें कि श्वेता ने इवानो के साथ 25 जुलाई 2016 में शादी रचाई थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2y8Obmg

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक