अंतिम सफर पर साथ निकल गए ऋषि कपूर और इरफान, पुरानी तस्वीर हो रही है वायरल
बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान के निधन के एक दिन बाद ही सदाबहार ऐक्टर का भी निधन हो गया। इन दोनों ही कलाकारों की लंबी फैन फॉलोइंद है और दोनों की ही मौत कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से हुई है। एक दिन के अंतर पर ही बॉलिवुड के दो इतने बड़े सितारों के अचानक निधन पर बॉलिवुड और फैन्स सकते में हैं। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों सितारों की मौत की काफी चर्चा हो रही है। इस बीच ऋषि कपूर और इरफान की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर फैन्स कह रहे हैं कि ये दोनों सितारे एक साथ अपने अंतिम सफर पर निकल गए हैं। यह तस्वीर साल 2013 की फिल्म 'डी-डे' की है जिसमें ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन और इरफान ने सीक्रेट सर्विस के एजेंट का किरदार निभाया था। इस तस्वीर के वायरल होने के पीछे एक कारण यह भी है कि जिस तरह इस फिल्म के अंत में ऋषि कपूर और इरफान के किरदारों की मौत हो जाती है वैसे ही असल जिंदगी में भी दोनों की एक के बाद एक अचानक मौत हो गई। बता दें कि निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी 'डी-डे' में ऋषि कपूर और इरफान के अलावा अर्जुन रामपाल और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eXKSii
Comments
Post a Comment