'गुरु' इरफान संग तस्वीर शेयर कर जब पंकज त्रिपाठी ने लिखा- ये प्रेम है जिससे बढ़ कुछ नही संसार में

बॉलिवुड अभिनेता ऐक्टर को अपना गुरु मानते थे। हाल ही में जब '' फिल्म में साथ काम करने का मौका मिला था तो पंकज त्रिपाठी खुशी से झूम उठे थे। उन्होंने अपने गुरु के साथ कई तस्वीरें कैमरे में कैद की। आज जब इरफान खान नहीं रहे तो पंकज त्रिपाठी अपनी भावनाओं को व्यक्त भी नहीं कर पा रहे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, कई बार भावनाओं को बता पाना मुश्किल होता है। बता दें कि चरित्र अभिनेता के तौर पर पंकज त्रिपाठी इनदिनों बॉलिवुड में छाए हुए हैं। लंबे समय तक इस तरह की भूमिकाओं में इरफान खान जान फूंकते रहे हैं। यही वजह है कि पंकज त्रिपाठी भी मानते रहे हैं कि उन्होंने इरफान खान से काफी कुछ सीखा है। ये लिखा था पंकज त्रिपाठी ने पिछले दिनों इरफान खान के साथ ली गई तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने लिखा था, 'ये तस्वीर उस दिन की है जब ईश्वर ने अवसर दिया इस एकलव्य को गुरु इरफान और भाई दीपक के साथ काम करने के लिए मौका देने का।' एक और तस्वीर शेयर की थी पंकज त्रिपाठी ने एक और तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह सिर्फ इरफान खान के साथ थे। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, गुरु का हाथ जब शिष्य के कंधे पर हो तो चेले के नयन में भाव देख सकते हैं। ये प्रेम है जिससे बढ़ के कुछ भी नही संसार में। अंग्रेजी मीडियम के बारे में बात कर रुला दिए थे इरफान बता दें कि अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर रिलीज होने से पहले इरफान ने दिल को छूने वाला एक वॉइस मेसेज जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था, 'मैं आज आपके बीच हूं भी और नहीं भी... ' यह बात अब सच हो चुकी है। इमरान खान कैंसर से लड़ते हुए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में जिंदगी की जंग हार चुके हैं लेकिन फैंस और चाहने वालों के दिलों में याद बनकर हमेशा जिंदा रहेंगे। उन्होंने इस वॉइस नोट में बताया था कि यह फिल्म उनके लिए कितनी खास है। यह वॉइस नोट सुनकर उस वक्त भी उनके फैंस उस वक्त रो पड़े थे और आज भी शायद ही कोई अपने आंसू रोक पाए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2xniMfC

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक