ऋषि कपूर के जाने से अधूरी रह गईं ये बॉलिवुड फिल्में
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर का 67 साल की उम्र में मुंबई में गुरुवार को निधन हो गया। दो साल पहले कैसंर से पीड़ित होने के बावजूद ऋषि कपूर अपने फिल्मी करियर से रिटायर नहीं हुए थे। आखिरी बार फिल्म 'द बॉडी' में नजर आने वाले ऋषि कपूर फिल्म 'शर्माजी नमकीन' और फिल्म 'द इंटर्न' में नजर आने वाले थे। फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की कर रहे थे शूटिंग खबरों के मुताबिक, अभिनेता जूही के साथ अपनी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग इस साल जनवरी में दिल्ली में शुरू हुई थी। फिल्म की शूटिंग के सिर्फ एक या दो दिन शेष रह गए थे। बता दें कि ऋषि कपूर जब यह फिल्म साइन की थी, उसके बाद उन्हें कैंसर का पता चला था और उन्हें इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा था। जूही चावला ने शेयर की थीं तस्वीरें सितंबर, 2018 में फिल्म में को-स्टार जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह फिल्म की यूनिट के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म 'शर्माजी नमकीन' पर काम तब शुरू हुआ जब लगभग एक साल बाद ऋषि कपूर अमेरिका से वापस आए। इसके बाद जूही चावला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। फिल्म 'द इंटर्न' में काम करने वाले थे ऋषि कपूर फिल्म 'शर्माजी नमकीन' के अलावा वह फिल्म 'द इंटर्न' में दीपिका पादुकोण के साथ काम करने वाले थे। यह पहला मौका होता जब दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर एक साथ काम करने वाले थे। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई हॉलिवुड की फिल्म 'द इंटर्न' का रीमेक है। 'द इंटर्न' में ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो लीड रोल में थे। सितंबर 2018 में पता चला कैंसर बताते चलें कि सितंबर, 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे। उनके परिवार ने लंबे वक्त तक बीमारी छिपाने की कोशिश की थी। वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cWyQ6U
Comments
Post a Comment