'छपाक' के बाद अब 'थप्पड़': तापसी पन्नू निशाने पर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #BoycottThappad

की फिल्म 'छपाक' के बाद अब स्टारर फिल्म 'थप्पड़' का भी विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज होने वाली है और इससे पहले ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। बताया जा रहा है कि 'ऐंटी सीएए प्रोटेस्ट्स' में हिस्सा लेने के कारण ही दीपिका की तरह अब तापसी पन्नू का भी विरोध शुरू हो गया है। बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण ने जेएनयू पहुंचकर सीएए के खिलाफ वहां छात्रों के प्रोटेस्ट का समर्थन किया था। इसके बाद दीपिका की फिल्म 'छपाक' को लेकर विरोध शुरू हुआ था। बाद में इसका असर भी दिखा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास नहीं कर पाई और फिल्म के विरोध को इसके पीछे बड़ी वजह माना गया। दीपिका की तरह अब तापसी का विरोध दीपिका के बाद अब तापसी पन्नू निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर 'छपाक' की ही तरह 'थप्पड़' का विरोध शुरू हो गया है। विरोध करने वालों का तर्क एक बार फिर वही है, जो दीपिका के लिए दिया गया था। तापसी की एक तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं, जिसमें वह प्रोटेस्ट का हिस्सा हैं। ऐंटी सीएए प्रोटेस्ट्स के कारण विरोध ऐंटी सीएए प्रोटेस्ट्स में शामिल हुईं तापसी की तस्वीरें शेयर करके फिल्म का विरोध किया जा रहा है। ट्विटर पर कई लोगों ने थप्पड़ के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि 'ऐंटी सीएए प्रोटेस्ट्स' में हिस्सा लेने वालों के हम साथ नहीं है। ऐसे स्टार्स की फिल्मों का हम विरोध करते रहेंगे। मेकर्स के लिए चिंता की वजह! इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं। ऐसे में जबकि यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है, सोशल मीडिया पर इसका विरोध होना, निश्चित रूप से मेकर्स के लिए चिंता की बड़ी वजह हो सकती है। हालांकि यह विरोध किस स्तर का रहता है और इसका कितना असर फिल्म के कारोबार पर पड़ेगा यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। बस एक थप्पड़ ही तो था बस एक थप्पड़ ही तो था। क्या करूं? हो गया ना। ज्यादा जरूरी सवाल है ये है कि ऐसा हुआ क्यों? बस इसी क्यों का जवाब तलाशती है अनुभव सिन्हा की ये फिल्म थप्पड़। अनुभव सिन्हा और मृणमयी लागू ने पूरी फिल्म को ऐसे लिखा है जिसमें हमारे समाज की कड़वी सचाई छह अलग अलग किरदारों के जरिए सामने आती है। फिल्म का अंत उन सभी किरदारों के अच्छे और बुरे पहलू, मन में चलने वाली उलझनें, द्वंद्व और अंतरविरोधों को न सिर्फ सबके सामने रखती है बल्कि पूरे समाज को एक-एक ऑप्शन भी देकर जाती है, ताकि लाइफ जीने लायक बन सके।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2T38F7B

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक