'थप्पड़': अनुभव सिन्हा के लिए तापसी का इमोशनल नोट, मालूम है आपको...

बॉलिवुड में ऐक्ट्रेस ने खुद के लिए एक विशेष मुकाम बना लिया है। 'पिंक', 'मुल्क', 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों के बाद तापसी अब '' के जरिए एक बार फिर अपनी ऐक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के निर्देशक हैं। तापसी के लिए अनुभव इससे पहले फिल्म 'मुल्क' बना चुके हैं। अब तापसी ने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है। तापसी पन्नू ने इंस्टा पर अनुभव सिन्हा की तारीफ करते हुए लिखा, 'मालूम है आपको सहारे की जरूरत नहीं है, 'मैं बस साथ देने आया हूं। वह दिन और आज। मैं अब आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक बन गई हूं। मैं वास्तव में नहीं जानती कि मैं बतौर लेखक, निर्देश या इंसान किस रूप में आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हूं। उन्होंने (अनुभव) अपने ऐक्टर को उनका बेस्ट देने के लिए हर तरह से 'शोषण' किया है। उन्हें बेहतर बनाने के लिए सबकुछ किया है।' 'मेरी किताब का अहम हिस्सा होंगे आप' तापसी ने आगे लिखा, 'केवल मेरी फिल्म ही नहीं बल्कि अगर मैं कोई किताब भी लिखती हूं, तो वह आपके (डायरेक्ट अनुभव सिन्हा) बारे में कुछ लिखे बिना अधूरी कहानी होगी। हमारे लिए एक और शुक्रवार(मुल्क के बाद अब फिल्म थप्पड़ रिलीज हुई है)। जिस ईमानदारी के साथ हमने करियर की बेस्ट फिल्म बनाई है, मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही खुद का ही रेकॉर्ड तोड़ने के लिए वापसी करेंगे। जिंदाबाद।' बस एक थप्पड़ ही तो था बस एक थप्पड़ ही तो था। क्या करूं? हो गया ना। ज्यादा जरूरी सवाल है ये है कि ऐसा हुआ क्यों? बस इसी क्यों का जवाब तलाशती है अनुभव सिन्हा की ये फिल्म थप्पड़। अनुभव सिन्हा और मृणमयी लागू ने पूरी फिल्म को ऐसे लिखा है जिसमें हमारे समाज की कड़वी सचाई छह अलग अलग किरदारों के जरिए सामने आती है। फिल्म का अंत उन सभी किरदारों के अच्छे और बुरे पहलू, मन में चलने वाली उलझनें, द्वंद्व और अंतरविरोधों को न सिर्फ सबके सामने रखती है बल्कि पूरे समाज को एक-एक ऑप्शन भी देकर जाती है, ताकि लाइफ जीने लायक बन सके।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38ZEi7A

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक