एन्ना सोना क्‍यूं, तैमूर की नई तस्‍वीर देख मन ही मन कह जरूर देंगे

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान बॉलिवुड के सबसे प्‍यारे स्‍टार किड्स में से एक हैं। कम उम्र में ही उनके कई फैन क्‍लब सोशल मीडिया पर बन गए हैं। तैमूर पपराजियों के फेवरिट स्‍टार किड हैं और वे हमेशा उनकी फोटोज क्‍लिक करने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। हाल ही में एक फैन क्‍लब ने छोटे नवाब की एक तस्‍वीर शेयर की जिसे बिल्‍कुल भी मिस नहीं किया जा सकता है। इस फोटो में वह एप्रन पहने नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह क्‍यूट दिख रहे हैं। उनके एक्‍सप्रेशन को देख कोई भी उनका दीवाना हो जाए। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था विडियो हाल ही में तैमूर तब सुर्खियों में आए थे जब उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह विडियो के एक ऐड शूट के सेट का था। इसमें वह एक ब्‍लोअर पकड़े दिख रहे थे। 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखेंगी करीना वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्‍द ही इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह करण जौहर की मल्‍टीस्‍टारर 'तख्‍त' में दिखेंगी। दूसरी तरफ, सैफ बीते दिनों फिल्‍म 'तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'जवानी जानेमन' जैसी फिल्‍मों में दिखे थे जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3akCq9Y

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक