कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फोटो, दोनों ऐक्टर्स के कॉमेंट पढ़कर हंसी आना तय
और इस समय राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग लोकेशन से कई फोटोज और विडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन का एक रोमांटिक डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कार्तिक ने शेयर की फोटो कार्तिक आर्यन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'प्यार में इतने भी अंधे मत हो जाओ, कि चुड़ैल भी ना दिखें'। उनकी इस फोटो पर फैंस ने कॉमेंट्स की बौछार लगा दी। कार्तिक आर्यन की इस तस्वीर पर कियारा आडवाणी ने भी कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'आमही जे तोमार, बाकी सब बेकार' पहले विडियो हो चुका वायरल इससे पहले दो विडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक विडियो में कार्तिक एक ई-रिक्शा चलाते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे विडियो में कार्तिक फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और उनके फैंस उनके इर्द-गिर्द इकट्ठा हैं। पहला पार्ट 2007 में आया बताते चलें कि 'भूल भुलैया' का पहला पार्ट 2007 में प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बना था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहुजा और अमीषा पटेल थीं। वहीं, फिल्म 'भूल भुलैया 2' को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में तब्बू भी नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32K3Ao4
Comments
Post a Comment