93 के बम ब्लास्ट पर बेस्ड है फिल्म 'सूर्यवंशी', इस डेट को आएगा अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर
अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म '' की जब से घोषणा हुई है, तब से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ऑफिसर के रोल में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। फिल्म से जुड़े कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिनको लोगों ने काफी पंसद किया है। वहीं, अब मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर डेट अनाउंस की है। फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को आउट होगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी फिल्ममेकर्स ने ऑफिशल अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें अक्षय कुमार सुपरबाइक पर ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और एक हेलिकॉप्टर क्रैश होते दिखाई दे रहा है। पोस्टर के साथ लिखा, 'आ रही है पुलिस! सूर्यवंशी ट्रेलर दो दिन में आउट होगा'। पहली बार इतना लंबा ट्रेलर फिल्म 'सूर्यवंशी' 1993 ब्लास्ट पर आधारित है। बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट का होगा। आमतौर पर देखा जाता है कि मेकर्स फिल्म के ट्रेलर को शॉर्ट रखते हैं ताकि लोग सिनेमाघर तक फिल्म की कहानी को देखने को आएं। इसके साथ ऐसा माना जाता है कि ट्रेलर में वही सीन्स दिखाए जाते जो लोगों को फिल्म देखने के लिए मजबूर करें। वहीं, रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर को लेकर ऐसा साहस दिखाया है। सिंबा और सिंघम भी आएंगे नजर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में संग्राम भालेराव सिंबा के रोल में रणवीर सिंह और बाजीराव सिंघम के रोल में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। बताते चलें कि फिल्म 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी की तीसरी कॉप फिल्म है। इससे पहले वह सिंबा और सिंघम बना चुके हैं। अब तीन दिन पहले रिलीज होगी फिल्म बता दें कि महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में चौबीसों घंटे फिल्म दिखाए जाने की अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले के बाद रोहित शेट्टी ने ‘सूर्यवंशी’ को पहले निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले 24 मार्च को रिलीज करने का निर्णय किया है। फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2I883r6
Comments
Post a Comment