शाहरुख खान को बनानी चाहिए 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 2': गौरी खान

हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति 2 दिन की भारत यात्रा पर आए थे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हजारों की भीड़ के सामने ट्रंप ने भाषण देते हुए बॉलिवुड की आइकॉनिक फिल्म '' का जिक्र किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति के मुंह से इस फिल्म की तारीफ सुन शाहरुख के फैन्स गदगद हो गए थे। अब ट्रंप के इस भाषण के बाद शाहरुख की पत्नी ने भी अपने पति को एक निराली सलाह दे डाली है। गौरी ने मानना है कि शाहरुख को 1995 में रिलीज हुई अपनी इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाना चाहिए। जब ट्रंप के द्वारा फिल्म की चर्चा किए जाने पर गौरी से पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'शायद मेरे ख्याल से उन्हें (शाहरुख को) दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का दूसरा पार्ट बनाना चाहिए। आगे का यही प्लान है और मेरे ख्याल से वह इस पर काम करेंगे। मैं डीडीएलजे के डायरेक्टर-प्रड्यूसर से कहूंगी कि फिल्म का दूसरा पार्ट बनाएं ताकि जो भी दुनियाभर के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री इंडिया में आएं तो इसकी चर्चा जरूर करें।' इस बीच बता दें कि शाहरुख ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले रखा है और उनके फैन्स इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनकी अगली फिल्म आए। पिछली बार आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में दिखाई दिए थे जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखा सकी थी। उसके बाद से ही शाहरुख ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Vvejkr

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक