#BoycottDabangg3 versus #AwaitingDabangg3: ट्विटर पर 'हुड़ हुड़ दबंग' को लेकर हो रही भिड़ंत
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का गाना 'हुड़ हुड़ दबंग' लॉन्च होने के बाद अब विवादों में है और इसलिए फिल्म पर रोक की मांग तक हो रही है। जहां ट्विटर पर एक तरफ ट्रेंड हो रहा है वहीं दूसरी तरफ सलमान के फैन्स #AwaitingDabangg3 के लिए ट्वीट कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार है। साफ है कि ट्विटर पर सलमान की इस फिल्म को लेकर फैन्स दो खेमे में बट चुके हैं। दरअसल इस गाने में सलमान कुछ साधुओं के साथ डांस करते दिख रहे हैं जिसके बारे में हिंदू जनजागृति समाज का कहना है कि इसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। समिति ने इस गाने के उस सीन पर आपत्ति उठाई है, इसलिए उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से अपील की है कि फिल्म को सर्टिफिकेट न दिया जाए और उसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए। दूसरी तरफ सलमान के सच्चे फैन्स इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वे अपनी बातें #AwaitingDabangg3 के हैशटैग के साथ ट्विटर पर रख रहे हैं। आगे देखिए, कौन क्या कह रहा है। कोई 'साधु संतों का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान' कहकर इस फिल्म का विरोध कर रहा है तो किसी का कहना है, 'जो भी फिल्में हिन्दुओं या उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाती हैं, उनका बॉयकॉट होना चाहिए।' एक ने लिखा है, 'हमें अपने साधू और महाऋषियों पर गर्व है, जिनके उपयोगी खोज को दुनिया फॉलो करती है।' ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड होते देख तुरंत सलमान के सपोर्टर्स #AwaitingDabangg3 के हैशटैग के साथ आने लगे। एक ने लिखा, 'उन्होंने ट्रेंड कराया BoycottBajrangiBhaijaan और यह फिल्म 300 करोड़ कमा गई। उन्होंने ट्रेंड कराया BoycottTigerZindaHai और यह सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म साबित हुई। उन्होंने BoycottSalmanKhan भी चलाया और वह देश के सबसे बड़े स्टार में से एक हैं।' एक ने सलमान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह किसी साधू को प्रणाम करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'तस्वीरें हजार शब्द के बराबर बोलती हैं।' वह हमेशा हर धर्म का सम्मान करते हैं।' एक यूजर ने लिखा है, 'आ रही है एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म।' एक ट्विटर यूज़न ने लिखा है, 'जिसने थिअटर में एक भी फिल्म न देखी हो वह भी boycott dabangg3 को ट्रेंड करवा रहा।' 'दबंग 3' इस साल क्रिसमस के मौके पर यानी 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के जरिए महेश मांजरेकर की बेटी साई डेब्यू कर रही हैं। इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, साउथ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप, टीनू आनंद, अरबाज खान और माही गिल भी नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QXhy21
Comments
Post a Comment