कृति सैनन के बाद मेरा घोड़ा बेस्ट को-स्टार था: अर्जुन कपूर
आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म '' अब कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और लीड रोल में हैं और इस समय अपने डायरेक्टर के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल में यह टीम प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची और उन्होंने फिल्म के बारे में खुलकर बात की। फिल्म के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की थी। फिल्म की तैयारी में अर्जुन को हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग में काफी मजा आया। अर्जुन ने बताया, ' इस फिल्म के सफर में दो महीने तक की गई हॉर्स-राइडिंग की ट्रेनिंग यादगार रही। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की। ट्रेनिंग के अलावा शूटिंग में और ज्यादा सीखने को मिला। यहां तक कि मैं कह सकता हूं कृति के बाद मेरा घोड़ा फिल्म में मेरा बेस्ट को-स्टार था। मैं इस दौरान अपने घोड़े से काफी जुड़ गया था और वह भी मुझसे लगाव रखने लगा।' अर्जुन के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कृति ने उन्हें घोड़े से पहले सबसे अच्छा को-स्टार बताने के लिए धन्यवाद कहा। बता दें कि आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म मराठाओं और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अर्जुन और कृति के अलावा मोहनीश बहल, , पद्मिनी कोल्हापुरे और जीनत अमान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फि्लम आने वाले 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2L0S14c
Comments
Post a Comment