सलमान खान ने शेयर किया 'मुन्ना बदनाम हुआ' का टीजर
फैन्स जितना बेसब्र सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' को लेकर हैं, उतनी ही एक्साइटमेंट उन्हें उनके आइटम सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' को लेकर भी है। पिछले काफी वक्त से इस गाने की चर्चा है और अब जाकर इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें सलमान वरीना हुसैन के साथ अपनी कमर मटकाते हुए नजर आ रहे हैं। 'मुन्ना बदनाम हुआ' आइटम सॉन्ग कितना धमाकेदार होगा, इसकी बानगी टीजर में ही देखने को मिल गई है। गाने का फुल विडियो और ऑडियो 30 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस गाने में प्रभुदेवा भी सलमान के साथ डांस करते दिखेंगे। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'वॉन्टेड' के गाने 'मेरा ही जलवा' में एक साथ डांस किया था। 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके ऑपोजिट सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर नजर आएंगी। साई ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं, जो इस फिल्म के जरिए ऐक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। वहीं विलन के रोल में इस बार साउथ के स्टार किच्चा सुदीप होंगे। इनके अलावा 'दबंग 3' में प्रीति जिंटा, अरबाज खान, माही गिल, महेश मांजरेकर और टीनू आनंद भी नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2sqOplx
Comments
Post a Comment