'दबंग 3' के गाने 'हु़ड़ हुड़ दबंग' के विवाद पर बोले सलमान खान

बॉलिवुड सुपरस्टार की आने वाली फिल्म '' की इस समय हर तरफ चर्चा है। पिछले कुछ समय से इस फिल्म के गाने 'हु़ड़ हुड़ दबंग' पर हुआ विवाद भी काफी चर्चा में है। इस गाने में कुछ साधुओं को गिटार के साथ सलमान खान के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस गाने पर सलमान खान का रिऐक्शन भी सामने आया है। 'दबंग 3' के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' की लॉन्चिंग के मौके पर सलमान ने कहा, 'ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी तो आती जाती रहती हैं।' वरीना की ओर इशारा करते हुए उनकी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' के टाइटल पर हुए विवाद पर उन्होंने कहा, 'ये इनकी फिल्म के टाइटल की भी कॉन्ट्रोवर्सी थी जिसे अब खारिज किया जा चुका है और मामला बंद हो गया है।' सलमान ने कहा कि ऐसी बातों को बड़ा इशू बनाकर लोग फेम पाने की कोशिश करते हैं। इससे पहले इस गाने की कोरियॉग्रफर शबीना खान ने कहा था कि गाने में गिटार के साथ दिख रहे साधु असली नहीं बल्कि डांसर हैं और मध्य प्रदेश में महेश्वर में हुई शूटिंग के दौरान वहां असली साधु भी मौजूद थे जिन्होंने फिल्म की शूटिंग को इंजॉय किया। बता दें कि इस गाने के बारे में हिंदू जनजागृति समाज का कहना है कि इसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। समिति ने इस गाने के उस सीन पर आपत्ति उठाई है, इसलिए उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से अपील की है कि फिल्म को सर्टिफिकेट न दिया जाए और उसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R7QaOY

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक