सुजॉय घोष ने अगली फिल्म के लिए सोनम कपूर को किया अप्रोच
फैशन आइकन और ऐक्ट्रेस की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर' भले ही बॉक्स ऑफिस में अपना कमाल न दिखा सकी हो लेकिन सोनम कपूर को एक अन्य प्रॉजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है। सुजॉय घोष की अगली फिल्म के लिए सोनम कपूर से संपर्क किया गया है। जिस फिल्म के लिए सोनम कपूर को अप्रोच किया गया, वह साउथ कोरियन फिल्म 'ब्लाइंड' की हिंदी रीमेक है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को सुजॉय घोष के असोसिएट डायरेक्टर रहे शोम मखीजा डायरेक्ट करेंगे। शोम मखीजा ने 'बदला', 'जिंदाबाद' जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। सुजॉय घोष ने साउथ कोरियन फिल्म 'ब्लाइंड' के राइट ले लिए हैं और सोनम कपूर से लीड रोल करने के लिए संपर्क किया है। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुजॉय घोष फिल्म को प्रड्यूस करेंगे। फिल्म को लेकर अभी प्लानिंग चल रही है, जल्द ही फिल्म फ्लोर पर आएगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mzEl7j
Comments
Post a Comment