Posts

Showing posts from September, 2019

ऐक्‍टर अनूप सोनी ने शेयर कीं तस्‍वीरें, लोगों ने कह दिया- सावधान रहें, सतर्क रहें

Image
'गंगाजल', 'फुटपाथ', 'स्‍ट्राइकर' जैसी फिल्‍मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभा चुके ऐक्‍टर अब बड़े पर्दे पर ज्‍यादा दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि, टीवी की दुनिया में वह काफी ऐक्‍टिव हैं। 'बालिका वधू', 'कहानी घर-घर की', 'सीआईडी' जैसे टीवी शोज में नजर चुके अनूप को क्राइम शो '' से काफी पहचान मिली। इसमें उन्‍होंने होस्‍ट की भूमिका निभाई जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्‍मों और टीवी में दिखने वाले अनूप सोनी सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्‍टिव हैं। वह फैंस के साथ यहां तस्‍वीरें, विडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं। इन तस्‍वीरों में वह बेहतरीन बॉडी में काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। फोटोज देखकर लग रहा है कि ये किसी जिम की हैं जहां अनूप काफी पसीना बहा रहे हैं। तस्‍वीरें शेयर करते हुए ऐक्‍टर ने लिखा, 'मुझे फिर से बताइए कि मैं क्‍या नहीं कर सकता। आपका दिन स्वस्थ हो।' अब उनके इस ट्वीट पर लोग मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स ने क्‍या-क्‍या कहा, आप भी देखें: from Bollywood News in ...

ट्रडिशनल कपड़ों में भी उतनी ही हॉट दिख रही हैं मलाइका अरोड़ा

Image
चाहे कहीं सिंपल आउटिंग हो, एयरपोर्ट लुक, जिम, हॉलिडे, रैम्प वॉक या फिर कोई ग्लैमरस फोटोशूट...मलाइका अरोड़ा हर लुक में सुपर हिट हैं। इंस्टाग्राम की लेटेस्ट तस्वीरें भी कुछ ऐसा ही कह रहीं, जो उनके हालिया फोटोशूट का हिस्सा है। मलाइका के इंस्टाग्राम पर नजर आ रही ये तस्वीरें रीपोस्ट की गई हैं, यूज़र्स जिसके कायल हो रहे हैं। मलाइका ने इन तस्वीरों में एम्ब्रॉयडरी वाली कटवर्क ब्लाउज़ पहनी और सीक्वेंस वाली क्रीम कलर की फ्रील्स साड़ी है। इस आउटफिट में काफी गॉरजस नजर आ रही हैं मलाइका। ट्रडिशनल कपड़ों में मलाइका की इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में मलाइका अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से काफी ट्रोल हो चुकी हैं, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। एक इवेंट की इन तस्वीरों में वाइट कलर के खूबसूरत गाउन में दिख रही थीं ऐक्ट्रेस। हालांकि, ये और बात है कि यूज़र्स को उनका यह ग्लैमरस अंदाज़ बिल्कुल भी नहीं भाया और ले तरह-तरह का कॉमेंट कर उन्हें ताना मारने लगे। आपको बता दें कि मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपनी डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में रह रही हैं। अर्ज...

अमेरिकन को-स्टार के साथ गाने गाते नजर आए अनुपम खेर, देखें विडियो

Image
सोशल मीडिया पर अक्सर विडियोज और फोटोज शेयर करने वाले दिग्गज अभिनेता ने एक विडियो शेयर किया है। इस समय वह अपनी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं। अनुपम खेर का नया विडियो वहीं का है। अनुपम खेर ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह अमेरिकन को-ऐक्टर के साथ 1970 में आई राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का गाना 'ऐ भाई जरा देख के चलो' गा रहे हैं। इस विडियो में अमेरिकन ऐक्टर गाने के लिरिक्स को इंजॉय करते दिख रहे हैं। अनुपम खेर ने बॉलिवुड में अपनी ऐक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई है। इस समय वह हॉलिवुड में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं। अनुपम खेर आखिरी बार फिल्म 'वन डे जस्टिस डिलीवर्ड' में दिखाई दिए थे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2muZgIB

जब न्‍यू यॉर्क में स्‍कूटर चलाते नजर आए रणबीर कपूर, आपने देखा विडियो?

Image
ने हाल ही में करीबी दोस्‍तों के साथ अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। रणबीर जो कि 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे, इन दिनों अगले प्रॉजेक्‍ट के लिए इंडस्‍ट्री के लोगों से मिल रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से रणबीर की कई तस्‍वीरें सामने आ चुकी हैं जो कि इंटरनेट पर वायरल हैं। इस बीच उनका एक विडियो भी रिलीज हुआ है जिसमें वह न्‍यू यॉर्क की सड़कों पर स्‍कूटर चलाते नजर आ रहे हैं। विडियो में नजर आ रहा है कि रणबीर ग्‍लाइडर स्‍कूटर पर राइड कर रहे हैं। इस दौरान वह डेनिम जींस और ब्‍लैक जैकेट में काफी हैंडसम और खुश नजर आ रहे हैं। देखें विडियो: वर्क फ्रंट की बात तो ऐसी खबरें हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा रणबीर अब दीपिका पादुकोण के साथ किसी फिल्‍म में नजर आ सकते हैं। बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के ऑपोजिट आलिया भट्ट दिखेंगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2o2lq5i

'छपाक': विक्रांत मैसी ने शेयर किया दीपिका और मेघना के साथ का वर्क एक्स्पीरियंस

Image
ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई काम करना चाहता है। हालांकि, कुछ ही लोगों को उनके साथ काम करने का मौका मिलता है, उन्हीं में से एक हैं। विक्रांत मैसी ने फिल्म 'छपाक' में दीपिका और मेघना के साथ काम किया है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। विक्रांत मेसी ने दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि उनके करियर में यह सब इतनी जल्दी होगा उन्हें पता नहीं था। साथ ही कहा कि वह इंडस्ट्री में मात्र छह साल से है। दीपिका और मेघना के साथ काम करने का अनुभव अविश्वसनीय था। फिल्म के बारे में बताते हुए विक्रांत मैसी ने कहा कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग से पहले लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन के बारे में पढ़ा था। ऐक्टर ने कहा कि इस टीम के साथ जुड़कर वह कितना गर्व महसूस कर रहे हैं, यह बता नहीं सकते। यह भी पढ़ेंः 'छपाक' को लेकर बात करें तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म में अपना लुक शेयर किया था। इस फिल्म वह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020...

फोन करना भूले शाहरुख खान तो दीपिका ने ट्विटर पर दिलाया याद

Image
'ओम शांति ओम', 'चेन्‍नै एक्‍सप्रेस' और 'हैपी न्‍यू इयर' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी और की जोड़ी की रियल लाइफ में भी अच्‍छी दोस्‍ती है। दोनों की ऑफ-स्‍क्रीन और ऑन-स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक सेल्‍फी पोस्‍ट की। इस मोनोक्रोम पिक्‍चर को शेयर करते हुए उन्‍होंने बताया कि कैसे उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाइब्रेरी की साफ-सफाई की। इस फोटो में शाहरुख कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे का ज्‍यादातर हिस्‍सा उनके बालों से ढंका हुआ है। शाहरुख के इस पोस्‍ट को रीट्वीट करते हुए ऐक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लिखा, 'हेलो! आप मुझे फोन करने वाले थे!' ऐक्‍ट्रेस के ट्वीट को देखते हुए ऐसा लगता है कि घर में साफ-सफाई के चक्‍कर में शाहरुख अपनी दोस्‍त को कॉल करना भूल गए। अब दोनों के बीच किसी फिल्‍म को लेकर चर्चा होनी थी या कुछ और, यह क्‍लियर नहीं है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख की अगली फिल्‍म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उन्‍होंने 'जीरो' के बाद से कोई भी फिल्‍म साइन नहीं की है। वहीं, दीपिका अब मेघना गु...

'सत्‍यमेव जयते 2' का पहला पोस्‍टर रिलीज, जॉन अब्राहम ने किया शेयर

Image
ऐक्‍टर एक बार फिर फैंस के बीच देशभक्ति की भावना जगाने को तैयार हैं। वह अब 2018 में आई ऐक्‍शन ड्रामा फिल्‍म 'सत्‍यमेव जयते' के सीक्‍वल में नजर आएंगे। फिल्‍म का डायरेक्‍शन मिलाप जावेरी करेंगे और यह अगले साल 2 अक्‍टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। दिव्‍या खोसला कुमार भी '' से ऐक्‍टिंग में वापसी करेंगी। जॉन ने मंगलवार को फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर फैंस के साथ शेयर किया। इसमें उनकी बेहतरीन बॉडी और सीने पर तिरंगा नजर आ रहा है। पोस्‍टर पर लिखा है, 'तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन।' पहली फिल्‍म के सफल होने के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि सीक्‍वल में और ज्‍यादा ऐक्‍शन, इमोशन, पावर होगा। यह फिल्‍म विकी कौशल की 'सरदार उधम सिंह', टाइगर श्रॉफ की 'रैम्‍बो' और फरहान अख्‍तर की 'तूफान' से क्‍लैश करेगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2o04IUj

विडियोः अमृता सिंह को इग्नोर कर सारा अली खान का फोटो लेने में जुट गए पपराजी

Image
सैफ अली खान और की बेटी ने बॉलिवुड में अपनी ऐक्टिंग से लोगों को ध्यान खींचा है। फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान को उनके काम को लेकर लोगों की खूब तारीफें मिलती हैं। सारा अली खान काफी चर्चित स्टार किड हैं। पपराजी अपने कैमरे में उनकी इलक कैद करने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह एक साथ थे। इसके बाद जब मां-बेटी बिल्डिंग से बाहर निकलीं तो वहां पर मौजूद पपराजी ने अमृता सिंह को इग्नोर किया और सारा अली खान की फोटोज क्लिक करने लगे। सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इम्तियाज अली खान की फिल्म शूटिंग कंप्लीट की है। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ 'कुली नं. 1' के रीमेक में दिखाई देंगी। यह फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी 'कुली नं. 1' में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Ti...

स्‍कूल टीचर की शिकायतों को दीपिका ने किया शेयर तो रणवीर बोले, हां मैं सहमत हूं

Image
हम सबके पास स्‍कूल से जुड़ी कुछ न कुछ यादें हैं। किसी के पास एग्‍जाम को लेकर तो किसी के पास कल्‍चरल प्रोग्राम और असाइनमेंट्स से जुड़ी यादे हैं। ऐसी ही एक याद को ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। दरअसल, ऐक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर अपने स्‍कूल टीचर के रिमार्क्‍स की तस्‍वीरों को शेयर किया जिसमें बताया गया है कि वह कितनी बातूनी हैं और कैसे वह दिन में सपने देखती हैं। यही नहीं, इसमें बताया गया है कि दीपिका निर्देशों को भी फॉलो नहीं करती हैं। दीपिका खुद भी आश्‍चर्य में हैं कि उन दिनों टीचर उनके बारे में इस तरह से सोचते थे। देखें, ऐक्‍ट्रेस के पोस्‍ट: दीपिका के इन पोस्‍ट्स पर उनके पति और ऐक्‍टर रणवीर सिंह ने भी कॉमेंट किया जो कि काफी मजेदार है। टीचर के दीपिका को ज्‍यादा बातूनी बताने वाले पोस्‍ट पर रणवीर ने भी उन्‍हें ट्रबल मेकर बताया। इसके बाद दूसरे पोस्‍ट जिसमें टीचर ने ऐक्‍ट्रेस को निर्देशों को फॉलो करने के लिए कहा, उस पर रणवीर ने कहा, 'हां टीचर, मैं सहमत हूं।' हालांकि, आखिरी पोस्‍ट जिसमें टीचर ने दीपिका को 'दिन में सपने देखने वाली' बताया, पर रणवीर ज्‍यादा सहमत नजर नह...

'तूफान' के फर्स्‍ट लुक में बॉक्सिंग करते दिखे फरहान, शाहरुख ने की तारीफ

Image
फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' इन दिनों में चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर में फिल्म के लीड ऐक्टर बॉक्‍सर के रोल में बॉक्‍सिंग रिंग में नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर में फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 2 अक्‍टूबर की है। पोस्टर के रिलीज होने के बाद ने फरहान अख्तर के फर्स्ट लुक की तारीफ की है। शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'क्या बात है। ऑल दी बेस्ट मेरे दोस्त। यह सब देखकर अच्छा लगा।' इससे पहले फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म के लिए वर्कआउट करते हुए कई विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। यह दूसरा मौका होगा जब फरहान अख्तर और डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक साथ काम करेंगे। इससे पहले 2013 में फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' दोनों लोगों एक साथ नजर आए थे। तूफान के मेकर्स ने हाल ही शूटिंग शुरू की थी। फरहान अख्तर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ एक फोटो शेयर कर इस फिल्म की घोषणा जनवरी में की थी। बता दें कि फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होने वाली है। शोनाली बोस की इस फिल्म में फरहान अख्तर ...

लता मंगेशकर ने 90 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू

Image
सुर कोकिला ने पिछले दिनों ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर बॉलिवुड की तमाम हस्तियों और उनके फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। लेकिन लता जी के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। दरअसल, बॉलिवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर 90 वर्ष की उम्र में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। लता जी सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अब वह इंस्टाग्राम पर भी फैंस के साथ जुड़ी रहेंगी। लता मंगेशकर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर करते हुए लता जी ने लिखा, 'नमस्कार! आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं।’ अपनी ट्रेडमार्क सफेद साड़ी में नजर आ रहीं लता जी हमेशा की तरह ग्रेसफुल लग रही हैं। हालांकि अभी तक उनका अकाउंट वेरिफाइ नहीं हो पाया है। कुछ ही मिनटों में लता जी के इंस्टाग्राम अकाउंट को 46 हजार से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया है। इंस्टाग्राम पर फैंस ने लता मंगेशकर का स्वागत किया। उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस ने उनके लिए लिखा, वेलकम ताई।' बता दें कि लता जी की बहन मीना मंगेशकर खाड़ीकर ने किताब 'दीदी और मैं' रिलीज की ह...

देखें, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं कल्कि कोचलिन

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली हैं। कल्कि ने बीते दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी कुछ तस्वीरें डालकर अपना रिलेशनशिप ऑफिशल किया था। पिछले दिनों कल्कि की प्रेग्नेंसी खबर के बाद अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। कल्कि की हालिया तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। एक फैन पेज ने कल्कि की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। पिछले दिनों कल्कि ने अपने मां बनने की खुशखबरी के साथ यह भी बताया था कि वह अभी से बदलाव महसूस कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह वॉटर बर्थ के जरिए बच्चा पैदा करने का प्लान कर रही हैं। कल्कि इस साल के आखिर में गोवा जाएंगी और मिड वाइफ की मदद से बच्चा पैदा करेंगी। कल्कि ने यह भी बताया कि उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड ने बच्चे का ऐसा नाम भी सोच लिया है जो बेटे या बेटी दोनों पर सूट करे। बता दें कि 6 साल पहले कल्कि जब अनुराग कश्यप की पत्नी...

बाढ़ में फंसीं लोक गायिका शारदा सिन्हा ने लगाई मदद की गुहार

Image
बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव से हर कोई परेशान है। चारों ओर जमा पानी की वजह से प्रसिद्ध लज़क गायिका शारदा सिन्हा अपने राजेंद्र नगर स्थित आवास में कैद होकर रह गई हैं। उन्होंने घर से निकलने के लिए मदद की गुहार लगाई है। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है। सिन्हा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सोमवार को लिखा, 'राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में पानी में फंसी हुई हूं। मदद नहीं मिल पा रही है। एनडीआरएफ की राफ्ट तक भी पहुंचना असंभव है। पानी से गंध आ रही है। काश, भारत में एयरलिफ्ट की सुविधा होती। कोई रास्ता है तो बताएं।' उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है। राजधानी पटना की सड़कें पानी से लबालब हैं। राहत की बात है कि सोमवार को अभी तक बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने हालांकि बारिश के आसार जताए हैं। बारिश व बाढ़ की वजह से अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना के कई इलाकों में सड़कों के साथ-साथ घरों और अस्पतालों में पानी घुस गया है। हालात इस कदर है कि सड़कों पर नौका चल रही है। उप-मुख्यमंत्री सुशील कुम...

सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा नोरा फतेही का विडियो

Image
फिल्म ऐक्ट्रेस ने बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। नोरा फतेही बैक-टू-बैक कई गानों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। सोमवार को नोरा फतेही का विडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में आप देख सकते हैं कि ऐक्ट्रेस वह एयरपोर्ट वीइकल पर बैठी हुई नजर आती हैं। इसके बाद वह अचानक चलती हुई वीइकल से नीचे आकर उसके साथ दौड़ने लगती हैं। हाल ही में नोरा फतेही की जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' के गाने 'ओ साकी साकी' में नजर आईं थी। इसके अलावा वह विकी कौशल के साथ म्यूजिक विडियो 'पछताओगे' में दिखाई दी थीं। नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में काम करते हुए दिखाई देंगी। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म जनवरी, 2020 में रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2nPba06

एमी जैक्सन ने शेयर की बेटे की पहली ऑफिशल तस्वीर, दिख रहा हद से ज्यादा क्यूट

Image
ब्रिटिश बेब से बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस बनीं एमी जैक्‍सन 23 सितम्बर को मां बनीं और उन्होंने बेबी बॉय को जन्‍म दिया। वैसे तो ऐक्ट्रेस अपने बेटे की झलकियां फैन्स को दिखा ही चुकी हैं, लेकिन अब जो तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है वह बेटे के फर्स्ट फोटोशूट की तस्वीर है। एमी ने यह फर्स्ट ऑफिशल तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। बेटे का नाम उन्होंने एंड्रियास रखा है। एमी का यह बेबी Andreas Jax Panayiotou फिलहाल केवल एक वीक का है और इस तस्वीर में काफी क्यूट नजर आ रहा। एमी ने हाल ही में बेटे को ब्रेस्ट फीड कराते हुए भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर में एमी क्रीम कलर की लॉन्ग ड्रेस और ब्लैक बूट में नजर आ रही हैं। मां और बेटे इस तस्वीर में एक ही कलर के कपड़े में नजर आ रहे हैं। एमी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा बेटा और मैं। मैं अब एक ममबोर में तब्दील होने वाली हूं। इसके लिए पहले से ही सॉरी। वह (बेबी) बहुत क्यूट है।' अभिनेत्री एमी जैक्शन ने हाल ही में 23 सितंबर को एक बच्चे को जन्म दिया है और उन्होंने अपने बेटे का नाम एंड्रियाज रखा है। एंड्रियाज की एक तस्व...

अब कार्तिक आर्यन ने शुरू की 'दोस्‍ताना 2' की तैयारियां, देखें तस्‍वीर

Image
बॉलिवुड के डैशिंग ऐक्‍टर जिनकी झोली में इन दिनों 'पति पत्‍नी और वो' और 'भूल भुलैया' जैसी फिल्‍में हैं, ने अब अपनी अगली फिल्‍म दोस्‍ताना 2 की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिल्‍म में वह जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। कार्तिक ने फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट के साथ इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर शेयर की और लिखा, 'दोस्‍ताना 2 की तैयारियां शुरूं।' इससे पहले फिल्‍ममेकर करण जौहर ने फिल्‍म में न्‍यूकमर लक्ष्‍य की एंट्री पर उनका वेलकम किया था। लक्ष्‍य इस फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू करने जा रहे हैं। बता दें, लक्ष्‍य कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। वह एमटीवी रोडीज के अलावा 'हमारी कहानी अधूरी', 'प्यार तूने क्या किया', 'परदेस में है मेरा दिल' और 'पोरस' जैसे टीवी सीरियल्‍स में दिख चुके हैं। बात करें फिल्‍म की 'दोस्ताना' में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Na...

आयुष्मान खुराना के लिए ऐसी दीवानगी, शेव बीच में छोड़ देखने पहुंचा फैन

Image
फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के हिट होने के बाद ऐक्टर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग के लिए बनारस में हैं। सोमवार को आयुष्मान खुराना फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे तो उनका एक फैन उनकी झलक पाने सलून से शेविंग क्रीम लगाए ही भाग खड़ा हुआ। अपने पसंदीदा ऐक्टर आयुष्मान खुराना को देखने के लिए काफी संख्या में फैंस सड़क पर आए हुए थे। इसके बाद जब आयुष्मान खुराना वहां से गुजरे तो उन्होंने कार में बैठकर ही अपने फैंस का विडियो बनाया। इस दौरान फैंस के बीच से एक शख्स ने ऐक्टर का ध्यान खींचा। उस शख्स को आयुष्मान खुराना को देखने की इतनी जल्दी थी कि उसे अपने चेहरे से शेविंग क्रीम हटाने का समय ही नहीं मिला और ऐसे ही बाहर आ गया और मुस्कुराकर हाथ हिला रहा था। आयुष्मान खुराना ने फैंस का बनाया गया विडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'ये आदमी बीच शेव में शूटिंग देखने आ गया...वाह।' बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 100 करोड़ के क्लब मे शामिल हो गई है। इसके लिए हाल ही में फिल्ममेकर्स ने फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट की। आयुष्...

देखिए 'मर्दानी 2' का टीज़र, एक बार फिर गुंडों के लिए कहर बनकर आईं रानी मुखर्जी

Image
चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर बनी रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म में रानी के निडर और साहसी किरदार को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि अब वह इसी फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म 'मर्दानी 2' लेकर आ रही हैं। मेकर्स ने 'मर्दानी 2' का टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें एकबार फिर रानी अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं। इस टीज़र में रानी एक बार फिर अपने पुलिस ऑफिसर वाले अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म के इस टीज़र को देखकर ऐसा लग रहा है कि रानी एक बार फिर खाकी वर्दी में गुंडों पर अपनी दबंगई जमकर दिखाएंगी। इस ट्रेलर टीज़र में रानी का डायलॉग कुछ इस तरह है, 'अब तू किसी लड़की को हाथ लगाकर तो दिखा, तुझे इतना मारूगी कि तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता भी नहीं चलेगा।' इस डायलॉग से स्पष्ट है कि पुलिस की वर्दी में रानी एक ऐसी लड़ाई लड़ती दिखेंगी, जो महिलाओं को अपराध के रास्ते घसीटने वाले रैकेट के खिलाफ होगी। 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में भी पिछली फिल्म की तरह ही रानी किसी हीरो की तरह ...

शाहरुख खान से मिलता-जुलता शख्स विदेश में, तस्‍वीरें हो रहीं वायरल

Image
बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से मिलते-जुलते चेहरे वाले दुनियाभर में तमाम लोग हैं। सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर अक्‍सर ऐसे लोग वायरल हो जाते हैं। बीते दिनों दीपिका पादुकोण से मिलती-जुलती लड़की के टिक-टॉक विडियोज काफी पॉप्‍युलर हुए थे। अब तक आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो बॉलिवुड के सुपरस्टार को कॉपी करते हैं। अब ऐक्‍टर के ही एक फैन पेज पर एक ऐसे शख्‍स की तस्‍वीरें शेयर की गई हैं जो बिल्‍कुल शाहरुख खान की तरह ही दिखता है। फैंस इन तस्‍वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, यह शख्‍स जॉर्डन का रहने वाला है और इन फोटोज को फैन पेज ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्‍वीरों में दिख रहा है कि कैसे शाहरुख जैसा दिखने वाला शख्‍स सड़क पर चल रहा है और ऐक्‍टर के फैंस ने उसे सेल्‍फी और ऑटाग्राफ के लिए घेर लिया है। देखिए तस्‍वीरें: जैसे ही ये तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, शख्‍स की शाहरुख के साथ समानताएं देख फैंस भी आश्‍चर्यचकित रह गए। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख आखिरी बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म 'जीरो' में नजर आए थे। फिल्‍म में उनके साथ अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ अह...

'मेड इन चाइना' के नए सॉन्ग 'सनेड़ो' में दिखी राजकुमार-मौनी की जबरदस्त केमिस्ट्री

Image
और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म '' का रिलीज होने को तैयार है। जब से फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है तब से फैंस बस रिलीज डेट के दिन गिन रहे हैं। फिल्म के पहले सॉन्ग 'ओढ़नी' के बाद दूसरा गाना 'सनेड़ो' सोमवार को रिलीज हुआ है। नए गाने सनेड़ो में मौनी रॉय रेड साड़ी में नजर आ रही हैं और वह राजकुमार राव को आकर्षित करती नजर आ रही हैं। यह गाना चर्चित गुजराती सॉन्ग का रीमेक है। इस गाने में राजकुमार और मौनी दोनों एक जैसा डांस कर रहे हैं। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स निरेन भट्ट और जिगर सरैया है। यह गाना मीका सिंह, निकिता गांधी और बेनी दयाल की आवाज में है। फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा गजराव राव, परेश रावल और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं। मिखिल मुसाले के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है। यह फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। यह फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'सांड की आंख' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबर...

'हाउसफुल 4' का 'एक चुम्मा' गाना रिलीज़, ऐक्ट्रेस का सैंडल चूमते दिखे अक्षय कुमार

Image
मजेदार कैरक्टर पोस्टर्स और कॉमिडी से भरपूर ट्रेलर के बाद अब 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी लेकर आया है इसकी अगली फिल्म 'हाउसफुल 4' का नया सॉन्ग 'एक चुम्मा', जिसे देख यकीनन आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे। जी हां, ट्रेलर लॉन्च के बाद मेकर्स ने आखिरकार दर्शकों के लिए एक एंटरटेनिंग म्यूज़िक विडियो भी रिलीज़ कर दिया है, जिसका टाइटल है 'एक चुम्मा'। यह गाना लंदन में 5 अलग-अलग लोकेशंस में शूट हुआ है । इस गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। इस गाने को गाया है सोहेल सेन, अल्तमश फरीदी, ज्योतिका टांगड़ी ने और लिरिक्स समीर अनजान के हैं। इस गाने में सभी ऐक्टर अपनी-अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने की कोशिश में नजर आ रहे हैं। फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में इन सितारों के अलावा राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर जैसे कई अन्य कलाकर भी हैं। यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। बता दें कि इसी दौरान राजकुमार राव की 'मेड इन चाइन' और तापसी पन्नू व भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' भी ...

विकी कौशल के भाई सनी की 'भंगड़ा पा ले' का ट्रेलर रिलीज, दो टीमों के बीच इंट्रेस्टिंग होगा मुकाबला

Image
अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म 'गोल्‍ड' से चर्चा में आए ऐक्‍टर और विकी कौशल के भाई अपनी अगली फिल्‍म 'भंगड़ा पा ले' के लिए तैयार हैं। फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो कि काफी इंट्रेस्टिंग नजर आ रहा है। फिल्‍म की थीम भंगड़ा पर बेस्‍ड है। ट्रेलर से साफ है कि दो टीमे हैं जिनके बीच भंगड़े का कॉम्पिटिशन है। एक टीम सनी की है तो दूसरी टीम की है। दोनों के बीच बड़ा कॉम्पिटिशन लंदन में होना है। बता दें, पंजाब की रहने वाली और साउथ की फिल्‍मों से शुरुआत करने वाली रुखसार इस फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू करने जा रही हैं। फिल्‍म का डायरेक्‍शन रमेश तौरानी की बेटी स्‍नेहा तौरानी ने किया है और इस फिल्‍म से उनका भी डायरेक्‍शन डेब्‍यू हो रहा है। प्रड्यूसर रॉनी स्‍क्रूवाला की यह फिल्‍म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'फैन' फेम ऐक्‍ट्रेस भी 'भंगड़ा पा ले' में अहम किरदार में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले फिल्‍म के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा था, 'स्नेहा की पहली फिल्म भंगड़ा पा ले का हिस्सा बनकर मैं वाकई में बहुत उत्साहित हूं। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता ह...

'साहो', 'छिछोरे' और ड्रीमगर्ल' ने बनाया सितम्बर को बॉलिवुड का सबसे शानदार महीना

Image
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यह साल 2019 बॉलिवुड के लिए एक बेहतरीन साल रहा है। इस साल कई फिल्में टिकट खिड़की पर हिट रहीं और कई युवा स्टार्स ने सफलता के झंडे गाड़े। यहां एक नजर उन फिल्मों पर जिसने सितम्बर में बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका। सितम्बर की शुरुआत ही जबरदस्त रही। 'बाहुबली' फेम प्रभास अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साहो' लेकर हाजिर हुए। सुजीत निर्देशित यह फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज़ हुई थी और हिन्दी वर्जन वाली फिल्म बाकी सभी लैंग्वेज से ज्यादा सफल रही। इसके बाद नितेश तिवारी की 'छिछोरे' कम बजट में तैयार की गई, जिसने बॉक्स फिस पर टॉप कमाई कर डाली। फिर आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल', जो इस साल इस स्टार की दूसरी फिल्म है। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म मल्टिप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक पर जमकर कमाई की और देखते ही देखते फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया। ये सभी फिल्में एक-एक वीक के गैप पर रिलीज़ हुईं और आखिरकार सितम्बर इस साल बॉलिवुड की कमाई के मामले में सबसे शानदार साबित हुआ। इन फिल्मों ने मिलाकर सितम्बर में अकेले करीब 400 कर...

फिल्‍मों से दूर, लाइब्रेरी को साफ कर रहे हैं शाहरुख खान

Image
डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म 'जीरो' के बाद से ऐक्‍टर ने कोई भी फिल्‍म साइन नहीं की है। हालांकि, वह अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए इंट्रेस्टिंग पोस्‍ट्स से अपडेट करते रहते हैं। हाल ही में ऐक्‍टर ने अपनी एक मोनोक्रोम पिक्‍चर ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ उन्‍होंने बताया कि कैसे उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाइब्रेरी की साफ-सफाई की। इस फोटो में शाहरुख कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे का ज्‍यादातर हिस्‍सा उनके बालों से ढंका हुआ है। बात करें शाहरुख की अगली फिल्‍म की तो फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान जब इस बारे में उनकी पत्‍नी गौरी खान से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह जरूरी था। मैं खुश हूं कि उनके घर पर रहने के दौरान मैं ट्रैवल कर सकती हूं। वह अबराम का अच्‍छे से ख्‍याल रखते हैं।' from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mbLSsB

पैरंट्स को बच्चों को सेफ सेक्स के लिए इनकरेज करना चाहिएः कंगना

Image
अपनी ऐक्टिंग के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर हमेशा में चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस ने एक मीडिया समिट के दौरान लव, सेक्स के बारे में अपनी राय रखी। कंगना रनौत ने कहा कि समय के साथ हमारे विचार बदल रहे हैं और हमारी फिल्में भी उसी के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इसके बाद भी समाज का एक बड़ा वर्ग अभी सेक्स के बारे में बात करने से हिचकिचाता है। सेक्स की बात करने से दूर भागने वाले समाज के लोगों पर जोर देते हुए कंगना ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को सेफ सेक्स के लिए इनकरेज करना चाहिए। मीडिया समिट में कंगना रनौत ने बताया कि उनके माता-पिता को हैरान रहे गए, जब उन्हें पता चला कि वह सेक्सुअली ऐक्टिव हैं। कंगना रनौत ने कहा कि सेक्स हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जब भी आपको सेक्स की इच्छा हो तो आपको करना चाहिए। इससे ऑब्सेस्ड होने की जरूरत नहीं है। पहले के समय में शादियां कम उम्र में हो जाती थीं और सही समय पर लोगों को उसका पार्टनर मिल जाता था। आज के समय में शादी 30 साल के बाद होती है, इस उम्र तक हॉर्मोन अच्छी तरह से ऐक्टिव हो जाते हैं। कंगना रनौत ने कहा कि अधिकतर माता-पिता ये सोचते हैं कि ह...

'तूफान' का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर रिलीज, बॉक्‍सिंग रिंग में नजर आए फरहान अख्‍तर

Image
की अगली फिल्म 'तूफान' का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर जारी हो गया है। इसमें ऐक्‍टर बॉक्‍सर के रोल में बॉक्‍सिंग रिंग में नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर से इस स्‍पॉर्ट्स ड्रामा की रिलीज डेट भी साफ हो गई है। फिल्‍म अगले साल 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म में ऐक्‍टर दर्शन कुमार विलन के रोल में होंगे। फिल्‍म में दर्शन एक महाराष्ट्रियन बॉक्सर धर्मेश पाटिल के किरदार में नजर आएंगे। फरहान और दर्शन दोनों ने रोल की तैयारी के लिए काफी ट्रेनिंग की है। यही नहीं, मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक फैक्ट्री में बॉक्सिंग फैसिलिटी तैयार की गई है और यहां पर कोच के साथ दर्शन औेर दूसरे ऐक्‍टर्स 7 से 8 घंटे ट्रेनिंग कर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि ट्रेनिंग के अलावा दर्शन घर वापस आने पर माइक टायसन के विडियोज भी देखते हैं ताकि बॉक्सर के हैंड और फुट मूवमेंट्स को ठीक से समझ सकें। बता दें, यह दूसरा मौका होगा जब फरहान अख्तर एक खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ही फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह के रोल में नजर आए थे। ...

विजू खोटे: 'सरदार का नमक खाने के लिए' ऐक्‍टर को मिले थे 2500 रुपये!

Image
दिग्गज ऐक्‍टर का सोमवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे 77 वर्षीय विजू के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। ऐक्‍टर के निधन की खबर से बॉलिवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। विजू फिल्‍म '' में निभाए गए अपने आइकॉनिक कैरक्‍टर कालिया की वजह से काफी पॉप्‍युलर हुए। यहां हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्‍ट्स बता रहे हैं... हिंदी के साथ-साथ विजू खोटे ने मराठी सिनेमा में भी काफी काम किया। उनकी डेब्‍यू फिल्‍म या मालक थी जो 1964 में रिलीज हुई थी। फिल्‍म को उनके पिता नंदू खोटे ने प्रड्यूस किया था जो कि साइलेंट कॉमिडी के लिए मशहूर थे। फिल्‍मों में आने से पहले विजू अपना प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे। ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'शोले' में कालिया का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले विजू को इस रोल के लिए 2500 रुपये मिले थे। शोले में कालिया के रोल में उनका डायलॉग 'सरदार मैंने आपका नमक खाया है' काफी पॉप्‍युलर हुआ। इसके अलावा कॉमिडी फिल्‍म 'अंदाज अपना अपना' में राबर्ट के किरदार में उनका डायलॉग 'गलती से मिस्‍टेक हो गया' भी लोगों के बीच काफी पसंद किया गय...

पत्नी के साथ रेस्ट्रॉन्ट जा रहे थे शाहिद कपूर, काफी हॉट नजर आ रही थीं मीरा राजपूत

Image
बीती रात शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत डिनर आउटिंग पर साथ नजर आए। मीरा और शाहिद बाहर मौजूद फटॉग्रफर्स के कैमरे में कैद हो गए। शॉर्ट स्कर्ट में मीरा काफी स्टनिंग दिख रही थीं, वहीं शाहिद वाइट टीशर्ट में हैंडसम नजर आ रहे थे। इस आउटिंग पर मीरा ग्रे टैंक टॉप और मिनी डेनिम स्कर्ट के साथ हाई हील में नजर आईं, जबकि शाहिद ने वाइट टीसर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट पैंट पहन रखी थी। मीरा इन दिनों अपने जिम लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। दूसरा बेबी के बीद मीरा अपने फिटनेस को लेकर काफी ऐक्टिव हो गई हैं। हाल ही में 'पद्मावत' ऐक्टर शाहिद फिल्फेयर के कवर पेज की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें प्रिंटेड ब्लू शर्ट में वह काफी कमाल के दिख रहे हैं। फिल्मफेयर के इस नए इशू में शाहिद के साथ एक्सक्लूसिव चैट का लुत्फ उठा सकेंगे फैन्स। हाल ही में खबर आई थी कि बॉलिवुड की यह जोड़ी जल्द ही वर्ली स्थित अपने नए घर में शिफ्ट हो सकती है, जो 8625 स्क्वायर फुट में फैला हुआ ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट है। यहां अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, दीपिका -रणवीर सिंह जैसे सिलेब्रिटीज़ पहले से ही रह रहे हैं। from Bollywood Ne...

शोले के 'कालिया' के नाम से चर्चित वेटरन ऐक्टर विजू खोटे का निधन

Image
फिल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। सुपरहिट फिल्म 'शोले' में विजू खोटे को कालिया के रोल के लिए जाना जाता है। वेटरन ऐक्टर ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'शोले' में चर्चित किरदार कालिया के अलावा विजू खोटे को फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में रॉबर्ट के भूमिका के लिए जाना जाता है। बॉलिवुड इंडस्ट्री में विजू खोटे के रिश्तेदार भी ऐक्टिव रहे हैं। 2015 में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए विजू खोट ने कहा था कि उन्हें फिल्म की लोकप्रियता के कारण प्यार मिला है। लोगों ने फिल्म में कालिया के किरदार को पसंद किया। बता दें कि डायरेक्टर रमेश शिप्पी की फिल्म 'शोले' में गब्बर का रोल करने वाले अमजद खान और विजू खोटे के एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2olDM1d

बिग बी का वायरल ट्वीटः बचपन में नहीं था 3G, 4G, 5G, ऐसे आता था नेटवर्क

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फनी ट्वीट किया। इसके बाद तो उनका यह ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया। आप भी यह ट्वीट पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमारे बचपन में 3जी, 4जी, 5जी नहीं होते थे। सिर्फ गुरु जी और पिता जी, माता जी होते थे। एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था।' दिग्गज अभिनेता के ट्वीट करते ही लोगों ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन अब 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे', 'झुंड' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mcNbHV

संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई' में आलिया के लवर होंगे कार्तिक आर्यन?

Image
'इंशाअल्‍लाह' के ठंडे बस्‍ते में जाने के बाद फिल्‍ममेकर ने के साथ फिल्‍म '' पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्‍म में वह मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्‍म में आलिया का रोल काफी बड़ा होगा और इसमें एक यंग मेल कैरक्‍टर का भी अहम किरदार होगा जो कि आलिया के लवर का रोल निभाएगा। भंसाली ने ऐक्‍टर की तलाश तेज कर दी है ताकि फिल्‍म के फ्लोर पर जाने से पहले ठीक तरीके से तैयारियां हो जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कैरक्‍टर फिल्म के नरेटिव के महत्वपूर्ण मोड़ पर दिखाई देता है और अपनी मजबूत छाप छोड़ता है। कहा जा रहा है कि यह रोल लेटेस्‍ट हार्टथ्रोब निभा सकते हैं। इसकी चर्चा तब और तेज हो गई जब कार्तिक को संजय लीला भंसाली के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया। फिलहाल, इस पर किसी भी तरह ऑफिशल अनाउंसमेंट होना बाकी है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ossN6k

'द स्‍काई इज पिंक' के प्रमोशन के बीच गुजराती थाली इंजॉय करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

Image
फिल्‍ममेकर शोनाली बोसी अपनी आने वाली फिल्‍म 'द स्‍काई इज पिंक' की रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्‍म में , फरहान अख्‍तर जैसे ऐक्‍टर्स लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्‍म की टीम इन दिनों लगातार प्रमोशन में बिजी है। फैंस भी अपने फेवरिट स्‍टार्स को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच प्रियंका फिल्‍म के ऐक्‍टर रोहित सराफ के साथ प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचीं। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्टोरी के जरिए कई तस्‍वीरें शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी। इसमें एक तस्‍वीर में ऐक्‍ट्रेस गुजराती खाने की थाली के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसे देखकर लग रहा है कि वह गुजराती खाने का आनंद ले रही हैं। इस दौरान प्रियंका पिंक सूट में भी नजर आईं जिसमें वह काफी गॉरजस दिख रही हैं। देखें तस्‍वीरें: बता दें, यह दूसरा मौका होगा जब प्रियंका और फरहान किसी फिल्‍म में साथ दिखेंगे। इससे पहले दोनों 'दिल धड़कने दो' में साथ नजर आए थे। इस फिल्‍म से प्रियंका भी लंबे वक्‍त बाद बॉलिवुड में कमबैक कर रही हैं। बात करें फिल्‍म की तो इसकी कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है। यह कहानी है दिल्ली की लड़की आयशा...

'हाउसफुल 4': अक्षय कुमार ने शेयर किया 'एक चुम्मा' का टीजर

Image
की कॉमिडी फिल्म '' का हाल ही में ट्रेलर आउट हुआ है। जिसे लोगों ने काफी पंसद किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सनोन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख और कृति खरबंदा भी नजर आएंगे। पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित इस फिल्म में 1419 और 2019 का समय दिखाया जाएगा। अक्षय कुमार ने रविवार को फिल्म के गाने 'एक चुम्मा' की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'पहले ट्रेलर ने धमाल मचाया, अब एक चुम्मा नचाएगा! गाना कल आ रहा है!' बताते चलें कि अक्षय कुमार के फैंस 'हाउसफुल 4' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ऐक्टर तीन साल बाद इस फिल्म से कॉमिडी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, जेमी लीवर भी प्रमुख भूमिका में हैं। 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही 'हाउसफुल 4' राजकुमार राव और मौनी रॉय की 'मेड इन चाइना' और तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीव...

शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan की पहली फिल्म का टीजर रिलीज

Image
शाहरुख खान की बेटी सुहाना की पहली फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। अब तक इस स्टार किड की सिर्फ स्कूल और कॉलेज में प्ले के दौरान की तस्वीरें और विडियो सामने आए थे, लेकिन अब पहली बार वह फिल्म में ऐक्ट करती नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए इस विडियो के बारे में बताया गया है कि यह टीजर शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' का है। इस फिल्म को सुहाना की दोस्त ने बनाया है। टीजर भले ही कुछ ड्यूरेशन का है लेकिन इसमें आसानी से सुहानी की ऐक्टिंग की काबिलियत देखी जा सकती है। वह सीन्स में बहुत अच्छे एक्सप्रेशन्स देती दिखाई दे रही हैं जो बिना डायलॉग के भी कैरेक्टर की भावनाओं को फील करवाता है। इस शॉर्ट विडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर क्यों सुहाना को अपने पुराने कॉलेज में उनकी ऐक्टिंग के लिए अवॉर्ड दिए जाते थे। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि अगर यह स्टारकिड बॉलिवुड में आती है तो ऐक्टिंग के मामले में वह दूसरी न्यू ऐक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे सकती है। वैसे बता दें कि, फिलहाल सुहाना लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यू यॉर्क में ऐक्टिंग कोर्स कर रही हैं। fr...

Kangna Ranaut ने बताया, रितिक बनकर सुबह उठीं तो सबसे पहले क्या करेंगी

Image
और के बीच का विवाद अब तक सबको पता है। यह कहानी , 'सिली एक्स' से शुरू हुई और इसके साथ कई कॉन्ट्रोवर्सीज जुड़ती चली गईं। विवाद इतना बढ़ा कि रितिक रोशन को उन्हें लीगल नोटिस तक भेजना पड़ गया। चीजें तब और बिगड़ गईं जब कंगना के वकील ने भी उन्हें बचाने के लिए कुछ सुबूत पेश किए। कंगना और रितिक की इस लड़ाई को 3 साल हो चुके लेकिन मामला अभी तक सुलझा नहीं है। कभी ट्विटर पर कंगना की बहन रंगोली तो कभी मीडिया के सामने कंगना रितिक के खिलाफ भड़ास निकालती रहती हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ जब एक मीडिया प्रोग्राम के दौरान कंगना ने जब एक हायपोथेटिकल सवाल के जवाब में रितिक रोशन पर निशाना साधा। उनसे पूछा गया कि अगर वह सोकर रितिक रोशन के रूप में उठें तो क्या करेंगी। इस पर वह बोलीं कि मैं कंगना को फोन करके जो हुआ उसके लिए उससे माफी मांग लूंगा। हालांकि सवाल लेते वक्त वह थोड़ी अनकंफर्टेबल दिखीं और लेकिन दर्शकों के जोर देने पर उन्होंने इसका जवाब दिया। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mLLq4F

छोटे देवर के बर्थडे पर Priyanka Chopra ने पोस्ट किया प्यारा मेसेज

Image
के सबसे छोटे देवर फ्रैंकी जोनस का आज (29 सितंबर) बर्थडे है और उनकी भाभी ने इस मौके पर बड़ा प्यारा सा मेसेज पोस्ट किया है। प्रियंका ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर फैमिली फोटोज शेयर की हैं। वहीं प्रियंका के पति निक जोनस ने भी सोशल मीडिया पर अपने भाई को विश किया है। निक ने चारों भाइयों की फोटो शेयर की है। साथ में कैप्शन लिखा है, आज मेरे छोटे भाी का बर्थडे है। वह दुनिया के नेकदिल इंसानों में से एक है। मैं उसे बहुत पसंद करता हूं और उसे अपना भाई और दोस्त कहने में फख्र है। आई लव यू फ्रैंकी। हैपी बर्थडे। इसी बीच बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2m2CuYl

सुजॉय घोष ने अगली फिल्म के लिए सोनम कपूर को किया अप्रोच

Image
फैशन आइकन और ऐक्ट्रेस की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर' भले ही बॉक्स ऑफिस में अपना कमाल न दिखा सकी हो लेकिन सोनम कपूर को एक अन्य प्रॉजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है। सुजॉय घोष की अगली फिल्म के लिए सोनम कपूर से संपर्क किया गया है। जिस फिल्म के लिए सोनम कपूर को अप्रोच किया गया, वह साउथ कोरियन फिल्म 'ब्लाइंड' की हिंदी रीमेक है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को सुजॉय घोष के असोसिएट डायरेक्टर रहे शोम मखीजा डायरेक्ट करेंगे। शोम मखीजा ने 'बदला', 'जिंदाबाद' जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। सुजॉय घोष ने साउथ कोरियन फिल्म 'ब्लाइंड' के राइट ले लिए हैं और सोनम कपूर से लीड रोल करने के लिए संपर्क किया है। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुजॉय घोष फिल्म को प्रड्यूस करेंगे। फिल्म को लेकर अभी प्लानिंग चल रही है, जल्द ही फिल्म फ्लोर पर आएगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mzEl7j

तापसी पन्नू की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने कही यह बात

Image
कई अलग-अलग स्टाइल में काम कर चुके बॉलिवुड के मेगास्टार ने कहा कि रहस्य थ्रिलर 'बदला' में काम करना उनके लिए मोस्ट रिवार्डिंग अनुभव रहा। इसके अलावा बिग बी ने ऐक्ट्रेस की तारीफ भी की। डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में काम करने के बाद अमिताभ बच्चन एक बार फिर दूसरी रहस्य थ्रिलर 'चेहरे' में इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। 'बदला' के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि रहस्य थ्रिलर में काम करना मेरे लिए मोस्ट रिवार्डिंग अनुभव रहा। इस जटिल कहानी को सबसे रोमांचक और आकर्षक तरीका में प्रस्तुत करने का पूरा श्रेय फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष को जाना चाहिए। अमिताभ बच्चन ने कहा कि मेरे साथ काम कर चुकी तापसी पन्नू एक कुशल कलाकार हैं और उनके साथ एक बार फिर काम करने में मुझे खुशी महसूस होगी। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन अब 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे', 'झुंड' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे। वहीं, तापसी पन्नू ने अनुभव स...

तस्वीरेंः 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के दौरान इस अंदाज में नजर आए फरहान-प्रियंका

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री में शानदार ऐक्टिंग के लिए मशहूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म '' को लेकर चर्चा में हैं। इस समय ऐक्ट्रेस फिल्म मे प्रमोशन में जुटी हुई हैं। प्रमोशन के दौरान उनके साथ फिल्म में को-स्टार भी नजर आ रहे हैं। अब प्रियंका चोपड़ा फिल्म के प्रमोशन के दौरान साड़ी में नजर आईं। उन्होंने रेड पोल्का डॉट्स की सफेद साड़ी और फुल स्लीव का रेड ब्लाउज पहन रखा था। उनके साथ फरहान अख्तर भी थे। फरहान अख्तर ने ग्रे टीशर्ट के साथ ग्रे चेक की पैंट पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने काले जूते पहने हुए थे। शोनाली बोस द्वारा निर्देशित फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है। यह कहानी है दिल्ली की लड़की आयशा चौधरी की, जो सबके लिए एक प्रेरणा बन गई। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के अलावा जायरा वसीम भी नजर आएंगी। जायरा फिल्म में प्रिंयका और फरहान की बेटी के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2nCMIyO...

मौनी रॉय ने शेयर की 'मेड इन चाइना' के गाने 'सनेड़ो' की एक झलक

Image
फिल्म ऐक्ट्रेस भले ही इस समय अपने 34वें जन्मदिन पर अपने करीबियों के साथ थाईलैंड में हैं लेकिन उन्होंने अपने फैंस के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म '' के गाने 'सनेड़ो' की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की एक छोटी क्लिक शेयर की है। इस क्लिप में फिल्म में उनके को-स्टार राजकुमार राव भी नजर आ रहे हैं। 'मेड इन चाइना' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। दर्शकों ने फिल्म में मौनी रॉय और राजकुमार राव की ऐक्टिंग की तारीफ की है। मौनी राय की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले टीवी में उनका लंबा करियर रहा है। डायरेक्टर मिखिल मुसले की फिल्म 'मेड इन चाइना' में मौनी रॉय और राजकुमार राव के अलावा बोमन ईरानी, परेश रावल, सुमीत व्यास और गजराज राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि मौनी रॉय पहली बार राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में नजर आई थीं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यू...

भाई सिद्धार्थ के नए रिलेशनशिप पर प्रियंका चोपड़ा का जवाब

Image
के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और साउथ ऐक्ट्रेस नीलम उपाध्याय की डेटिंग की खबरें आजकल काफी सुर्खियों में हैं। दोनों कुछ हफ्ते पहले अंबानी की पार्टी में साथ दिखाई दिए थे। चर्चा इसलिए भी है क्योंकि कुछ ही दिन पहले प्रियंका के भाई की शादी टूटी है। हाल ही में एक इवेंट में मौजूद प्रियंका चोपड़ा से जब नीलम और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं दूसरे लोगों के जीवन के बारे में नहीं बोलती क्योंकि यह मेरा काम नहीं है। अगली बार जब आप उन्हें मिलें तो उनसे ही पूछ लें। बता दें कि सिद्धार्थ पुणे के एक होटल के मालिक हैं। कुछ दिनों पहले ही अपने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर करने के बाद ये चर्चे शुरू हुए थे। इसमें नीलम उपाध्याय अपनी दोस्त पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा और वीजे अनुषा दांडेकर के साथ नजर आई थीं। प्रियंका चोपड़ा अब फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी। फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सुरेश सराफ अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी ...

'चांदनी बार' की रिलीज के 18 साल पूरे, तब्बू बोलीं- 'अडल्ट हो गई फिल्म'

Image
बॉलिवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत ऐक्ट्रेस में से एक ने अपनी शानदार ऐक्टिंग के दम पर इंड्रस्टी में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। उन्हीं में से उनकी एक फिल्म '' थी। तब्बू की फिल्म 'चांदनी बार' ने अपने रिलीज के 18 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म के 18 साल पूरे होने पर तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेट किया है। ऐक्ट्रेस ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'चांदनी बार अडल्ट हो गई। चांदनी बार के 18 साल।' तब्बू के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई इस पोस्ट बी-टाउन के कई सिलेब्स ने कॉमेंट किया है। जैकी श्रॉफ ने लिखा, 'भीडू भारी' जबकि सोनाली बेंद्रे ने क्लैप इमोजी बनाया। वहीं, कुणाल खेमूम ने लिखा, 'मेरी फेवरिट'। बताते चलें कि फिल्म 'चांदनी बार' डायरेक्टर मधुर भंडारकर की क्राइम ड्रामा थी। इसमें अतुल कुलकर्णी लीड रोल में थे। इस फिल्म की दर्शकों और समीक्षकों ने खूब तारीफ की। 'चांदनी बार' को चार नैशनल अवॉर्ड मिले थे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मू...

रणबीर कपूर के बर्थडे ही नहीं इन वजहों से ऋषि कपूर के लिए खास है 28 सितंबर

Image
28 सितंबर को रणबीर कपूर का बर्थडे होता है लेकिन उनके पिता के लिए यह दिन कुछ और वजहों से भी खास है। उन्होंने ट्वीट करके इस दिन के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया और वजहें भी बताईं। ऋषि हाल ही में न्यू यॉर्क से 11 महीने के ट्रीटमेंट के बाद भारत वापस लौटे हैं और वह किसी का बर्थडे नहीं भूले। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी याद किया कि 1973 में इसी दिन बतौर ऐक्टर उनकी पहली फिल्म बॉबी रिलीज हुई थी वहीं स्वतंत्रता सेनानी देश के असली हीरो भगत सिंह और सिंगर लता मंगेशकर का बर्थडे भी इसी दिन होता है। ऋषि ने ट्वीट किया, मेरे लिए 28 सितंबर का महत्व। भगत सिंह का जन्मदिन, लता मंगेशकर, रीमा जैन रणबीर कपूर, बॉबी दुनियाभर में 28 सितंबर 1973 को रिलीज हुई। ईश्वर इस दिन के लिए शुक्रिया। इन सबके अलावा उनकी पत्नी नीतू सिंह ने अपने बेटे रणबीर के लिए स्पेशल नोट और कुछ अनसीन तस्वीरें भी शेयर कीं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2mJSeQi

पहली बार अपनी लव लाइफ पर बोलीं Zoya Akhatar

Image
बॉलिवुड की सबसे टैलंटेट डायरेक्टर्स में से एक हैं और हाल ही में उनकी फिल्म गली बॉय रिलीज हुई है। उनकी यह फिल्म भारत से अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए ऑफिशल एंट्री है। हाल ही में एक टॉक शो के दौरान उन्होंने जोया ने अपनी लव लाइफ, फैमिली और कई चीजों पर बात की। उन्होंने बताया कि वह इस वक्त सिंगल हैं। उन्होंने बताया कि इंसान को होशियार, स्मार्ट, फनी और सिक्यॉर होना चाहिए। जोया कहती हैं कि वह लाइम लाइट में नहीं रहतीं लेकिन वह चाहती हैं कि कोई ऐसा हो जो वह करती हैं उसे प्यार करे। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा इंसान हो जो उनकी जिंदगी को लेकर सहज हो। जोया ने बताया कि आपको ऐसे इंसान की जरूरत होती है जो आपने पार्टनर का हमेशा सपोर्ट करे। कोई ऐसा जो उनकी तरक्की चाहे और वह भी उसके लिए ऐसा चाहें। हालांकि वह अभी तक ऐसे इंसान से नहीं मिलीं जो उन्हें इतना पसंद आ सके। उन्होंने बताया कि वह ऐसी इंसान नहीं कि सिर्फ इस वजह से किसी का साथ चाहें हैं कि वह अकेली नहीं रहना चाहतीं। ऐसी कोई बात नहीं है और वह तभी किसी के साथ होंगी जब चाहेंगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समा...

हिमेश ने शेयर किया रानू मंडल का नया गाना, उदित नारायण के साथ कर रहीं रिकॉर्डिंग

Image
रानू मंडल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैपी हार्डी हीर' में गाने का मौका देकर उनकी प्रतिभा को हर किसी तक पहुंचा दिया है। इससे पहले जब हिमेश ने का गाना रिकॉर्ड करते हुए विडियो शेयर किया था तो हर रानू को इस जगह देखकर हर किसी की आंखें भर आई थीं। इतना ही नहीं, गाने के लॉन्च पर खुद हिमेश रेशमिया भी रो पड़े थे। अब उन्होंने रानू के नए गाने का विडियो भी शेयर किया है। नए विडियो में रानू हिमेश रेशमिया के अलावा उदित नारायण के साथ भी गाना गा रही हैं। यह विडियो शेयर करने के लिए हिमेश ने लता मंगेशकर के जन्मदिन जैसा खास दिन चुना। बता दें कि रानू मंडल का स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाते हुए विडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा। इस बार वह रोमांटिक ट्रैक 'कह रही हैं नजदीकियां' गाती नजर आ रही हैं। रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा किया करती थीं। उनके गाने का एक विडियो खूब वायरल हुआ। इसके बाद उन्हें एक सिंगिंग रिऐलिटी शो में बुला लिया गया। यहां जब हिमेश रेशमिया ने उनक...

फरहान अख्तर चाहते हैं जायरा वसीम बदल लें ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला

Image
ऐक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फरहान 'द स्काई इज पिंक' में प्रियंका चोपड़ा और के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। बता दें कि 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म करने के कुछ दिन बाद ऐक्ट्रेस जायरा वसीम ने ऐक्टिंग छोड़ने की बात कही थी। हालांकि, फरहान उनके इस फैसले से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। वह चाहते हैं कि जायरा अपना मन बदल लें। जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर लंबा सा नोट लिखकर ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद बॉलिवुड समेत फैन्स भी हैरान रह गए थे। इस बारे में फरहान ने कहा कि वह चाहते हैं कि जायरा अपना मन बदल लें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरहान ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है और इसके लिए किसी को जज नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि, उनके साथ उन्होंने काम किया है इसलिए उन्हें निजी तौर पर लगता है कि जायरा अपना मन बदल लें। जायरा ने इस्लाम का हवाला देते हुए ऐक्टिंग छोड़ने की बात कही थी। उनका कहना था कि वह ऐक्टिंग छोड़ रही हैं क्योंकि यह उनको अल्लाह के रास्ते से दूर कर रहा है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Mov...

'खाली पीली' के लिए ईशान खट्टर ने की जबरदस्त तैयारी, बॉडी देख फैन्स हैरान

Image
'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ने फिल्म 'धड़क' में भी खूब तारीफें बटोरी थीं। अब वह अपनी अगली फिल्म '' के लिए भी तगड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैन्स भी हैरान हैं। ईशान ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें वह शर्टलेस होकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। ईशान के ऐब्स और बाइसेप्स देखकर फैन्स उनके दीवाने हो रहे हैं। ईशान ने अपनी कुछ तस्वीरें 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' की तैयारी के समय की शेयर की हैं। इसके बाद उनकी तुलना करते हुए अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। आप भी देखिए, कितने बदल गए हैं ईशान खट्टर किस तरह ट्रांसफॉर्म हो चुके हैं। बता दें कि खाली पीली की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। इस फिल्म में ईशान के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी। अनन्या पांडे ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलिवुड में डेब्यू किया है। खाली पीली के अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ 'पति पत्नी और वो' में काम कर रही हैं। from Bollywood News in Hindi,...

रणबीर कपूर के बर्थडे पर आलिया ने अपने हाथों से बनाया स्पेशल केक

Image
रणबीर कपूर के लिए का प्यार किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में उनके बर्थडे पर भी सबको उम्मीद थी कि आलिया उनके लिए कुछ न कुछ स्पेशल करेंगी। आलिया ने ऐसा काम किया है जिससे हर कपल खुद को रिलेट कर सकता है। रणबीर के बर्थडे की तैयारी करते हुए आलिया का एक बेहद प्यारा विडियो भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का एक विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह केक तैयार करती नजर आ रही हैं। इस विडियो में वह काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं। बता दें कि पिछले साल भी आलिया ने रणबीर के लिए अपने हाथों से केक तैयार किया था। इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणबीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था। पिछले साल आलिया और रणबीर ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। आलिया अकसर रणबीर के पैरंट्स के साथ भी नजर आती हैं। आलिया और रणबीर साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी। इसके अलावा दोनों कई इवेंट्स में भी साथ नजर आते हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https:/...

लता मंगेशकर के बारे में क्या कहते हैं संगीत की दुनिया के ये 3 दिग्गज

Image
आज 28 सितंबर को प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर 90 साल की हो गई हैं। इस अवसर पर हम यादों की गलियारों में जाते हैं और उनके द्वारा गाए गए तीन अलग-अलग युगों से तीन गानों का चयन करते हैं, जिससे हमें भारत रत्न पुरस्कार विजेता की बहुमुखी प्रतिभा के बारे में पता चले। इन गानों से जुड़े संगीत की दुनिया के दिग्गजों ने लता के साथ के अनुभव को साझा किए हैं। फिल्म ‘सिलसिला’(1981) का उनका एक गाना ‘ये कहां आ गए हम’ इस गाने के गीतकार जावेद अख्तर ने बताया, ‘मैंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ से गाना लिखना शुरू किया और मेरा पहला गाना जिसे रिकॉर्ड किया गया वह था ‘ये कहां आ गए हम’। इस गाने को लता जी ने आवाज दी थी। पहली बार गीत लिखने वाले गीतकार के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। गीत के लिए लता जी ने जो किया वह बेहतरीन से भी ऊपर था। एक बार एक संगीत विशेषज्ञ ने मुझसे कहा था कि सुर कितने भी बारीक हों, उसका दो सटीक केंद्र बिंदु हैं उसे लता जी ही गाती हैं।’ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995) का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ इस गाने के कंपोजर ललित पंडित ने कहा, ‘हम सबने इसे महसूस किया। शब्दों में कुछ जादू थ...

लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया शानदार विडियो

Image
आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी मधुर आवाज से पिछले कई दशक से संगीत के खजाने में हर दिन नए मोती भरने वाली लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां पैदा हुई थीं। इस मौके पर उनके फैन्स और बॉलिवुड सितारों ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। लता मंगेशकर को बॉलिवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन ने भी जन्मदिन की बधाई दी है, जिसके लिए काफी स्पेशल विडियो पोस्ट किया है। अमिताभ ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'लता मंगेशकर जी की 90 वी वर्षगांठ पर, मेरे कुछ शब्द, कुछ भावनाएं... आदर सहित।' विडियो की शुरुआत अमिताभ लता जी को चरण स्पर्श करते हुए करते हैं। वह कह रहे हैं, 'लता जी जीवन में कई रिश्ते ऐसे होते हैं जिसका कोई हिसाब नहीं होता। न देने वाले जानते हैं क्या क्या दिया औऱ न लेने वाले जानते हैं क्या लिया। जिनमें तोल-मोल नहीं होते। ऐसे रिश्ते जिसमें आदर, सम्मान, अनंत प्रेम और श्रद्धा होती है, इन रिश्तों की संज्ञाएं नहीं होतीं, इन रिश्तों का कोई देह स्वरूप नहीं होता, ये रिश्ते अपनी परिभाषा स...