प्रभास के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, फिल्म 'साहो' का गेम होगा लॉन्च
'बाहुबली' फेम प्रभास और स्टारर फिल्म '' को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। 'बाहुबली' सीरीज के बाद प्रभास को चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर लोगों को बहुत पसंद आया है, टीजर देखने के बाद फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। खबर है कि 'साहो' के मेकर्स फिल्म की रिलीज़ के साथ ही इस फिल्म के किरदारों से जुड़ा एक गेम वर्जन लॉन्च करेंगे। 'साहो' के किरदारों का गेम वर्जन फिल्म के साथ ही रिलीज़ होगा। इस समय तेजी से गेम पर काम किया जा रहा है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस गेम का पोस्टर भी शेयर किया है। गेम्स और ऐक्शन के दीवानों को यह गेम जरूर पसंद आने वाला है। इस गेम के पोस्टर में आप प्रभास को देख सकते हैं, जहां उनके सामने फाइटर्स बंदूकें लेकर खड़े हैं। फिल्म 'साहो' का डायरेक्शन सुजीत ने किया है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं, जल्द ही फिल्म के गानें भी रिलीज़ किये जाएंगे। यह फिल्म पहले 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' और अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' भी 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है, जिसकी वजह से मेकर्स ने 'साहो' की रिलीज़ को बड़ी ही समझदारी से आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म 30 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और कई अन्य ऐक्टर्स भी नजर आएंगे। इस फिल्म को तीन भाषाओं, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज़ किया
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MvRiJN
Comments
Post a Comment