पति के बर्थडे पर सोनम ने लिखा प्यारा नोट, आनंद ने पूछा- ये तस्वीरें मेरे पास क्यों नहीं?
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फैंस उनके सोशल मीडिया पोस्ट को काफी पसंद करते हैं। दोनों के बीच कितना प्यार और बॉन्ड है, यह उनकी तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है। आनंद मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर सोनम ने उनके लिए प्यारा नोट लिखा है। ऐक्ट्रेस ने न सिर्फ अपने जीवनसाथी को सबसे दयालु व्यक्ति बताया बल्कि उनके लिए अपना प्यार भी जाहिर किया। आनंद के साथ कई तस्वीरें शेयर कर सोनम ने लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार को हैपी बर्थडे। सबसे दयालु, शानदार और आदर्श व्यक्ति जिसे मैं जानती हूं। मुझे आशा है कि आप वह सब कर पाएंगे जिनका आपने सपना देखा है। आप बाकी सभी से बेहतर हैं।' सोनम के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए आनंद ने लिखा, 'मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं? आप बेस्ट हो, सबसे बेस्ट। आपके साथ हर दिन बर्थडे जैसा ही होता है। लव यू टू मच।' बता दें, इसी साल मई में सोनम और आनंद ने अपनी पहली वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। दोनों की मई 2018 में मुंबई में शादी हुई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम अब फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आएंगी। इसमें उनके ऑपोजिट ऐक्टर दिलकेर सलमान होंगे। यह फिल्म अनुजा चौहान के नॉवेल पर बेस्ड है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZmCxMS
Comments
Post a Comment