दिनोंदिन बढ़ रहा Akshay Kumar का स्टारडम, एक के बाद एक फिल्में कर रहे साइन
जिस तेजी के साथ अक्षय कुमार फिल्में साइन कर रहे हैं और अनाउंस कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वह बाकी फिल्म स्टार्स पर आने वाले टाइम में भी भारी पड़ने वाले हैं। अक्षय स्टारर 'मिशन मंगल' इस स्वंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह 'सूर्यवंशी', 'गुड न्यूज' और 'लक्ष्मी बम' में भी नजर आएंगे। अक्षय पहले ही 'मिशन मंगल' में डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ काम कर रहे हैं और अब वह उनकी अगली फिल्म 'इक्का' में भी नजर आएंगे। 'इक्का' एआर मुरुगदास की तमिल फिल्म 'कत्थी' का हिंदी रीमेक होगी। इस फिल्म में अक्षय डबल रोल में नजर आएंगे। जगन शक्ति 'मिशन मंगल' से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। पहले वह 'इक्का' से ही डेब्यू करने वाले थे। लेकिन जब जगन को इसरो की दिलचस्प कहानी मिली, तो उन्होंने 'इक्का' को छोड़ 'मिशन मंगल' बनाने का फैसला किया। बता दें कि जगन शक्ति 'चीनी कम', 'पा', 'इंग्लिश विंग्लिश', 'थुपक्की' और 'हॉलिडे' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। जगन का कहना है कि अब जल्दी ही 'इक्का' की शूटिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रॉजेक्ट उनके दिल के काफी करीब है और फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। बता दें कि तमिल फिल्म 'कत्थी' में ऐक्टर विजय लीड रोल में थे और फिल्म की कहानी किसानों की आत्महत्या पर आधारित थी। फिलहाल तो जगन शक्ति को 'मिशन मंगल' की रिलीज का इंतजार है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। जगन का कहना है कि जब उन्होंने भारत के पहले मंगल अभियान 'मार्स ऑर्बिटर मिशन '(MoM) में इसरो की एक टीम को एक फोटो में थम्ब्स अप साइन के साथ देखा तो उनके मन में इस कहानी को फिल्मी पर्दे पर उकेरने की जिज्ञासा पैसा हुई।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/331i5Dp
Comments
Post a Comment