लॉकडाउन में हर कोई पुरानी तस्वीरों या वीडियो के जरिए पुराने दिनों को याद कर रहा है। इस बीच ऐक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपनी शादी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पर, यह वीडियो विदाई के समय का है। बेटी की विदाई हो तो क्या हालात होते हैं यह इस वीडियो में और पर साफ दिख रहा है। ईशा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह काफी भावुक करने वाला पल है। ईशा खुद तो रो ही रही हैं, हेमा और धर्मेंद्र जी का भावुक चेहरा भी सबको इमोशनल कर देता है। बेटी विदा हो रही हो तो मां-बाप की आंखों से वर्षों की यादें आंसू बनकर बरस ही पड़ते हैं। और यूं सभी रो पड़ते हैं ईशा की डबडाई आंखें, पिता धर्मेंद्र से गले लगने पर दोनों का रोना, मां हेमा से गले लेकर भावुक होना ये सब वह पल हैं जो आप वीडियो में देख तो रहे होते हैं लेकिन साथ में उन्हीं पलों को याद कर एक बार फिर रो रहे होते हैं। शादी में सबसे भावुक पल विदाई ही तो है। सबसे भावुक पल है यह एक बेटी अपना सबकुछ छोड़कर दूसरे के घर जा रही होती है। एक तरफ मां-बाप वर्षों तक जिस लाडली को साथ रखे, आज उसे विदा करने का दिन आ गया। कितनी सारी यादें होंगी। एक पल में सभी को...
Comments
Post a Comment