Read the Latest News On Business, Politics, Sports, Entertainment & Much More From India And Around The World At News Mys
भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम ...
क्या टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा? जी नहीं...16 साल में 116% बढ़ गए भारत के मैच
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
क्या टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा? जी नहीं...16 साल में 116% बढ़ गए भारत के मैचक्या टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा? जी नहीं...16 साल में 116% बढ़ गए भारत के मैचक्या टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा? जी नहीं...16 साल में 116% बढ़ गए भारत के मैच
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ऐक्टर को ऐक्शन वाले अवतार में देख फैंस काफी खुश हैं। हालांकि, ट्रेलर में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह ऐक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) हैं जो इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं। अब अक्षय ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि लारा कैसे इंदिरा गांधी बनीं। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लारा के ट्रांसफर्मेशन का जबरदस्त वीडियो शेयर किया है। 46 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐक्टर ने कैप्शन दिया, 'ऐसा दिखता है जब किसी किरदार को जिंदगी में उतारा जाता है। लारा दत्ता, आपने बेल बॉटम में कमाल कर दिया। 19 अगस्त को इसे बड़े पर्दे पर और 3डी में देखें।' लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स अब लोग इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं और कुछ यूजर्स लुक पर अपनी राय भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत लेकिन मुझे लगता है कि नाक थोड़ी अच्छी हो सकती थी।' वहीं, एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि प्लीज मेकअप आर्टिस्ट्स को कांग्रेस में भेज दी...
टाइम्स म्यूजिक ने बॉलिवुड के प्लेबैक सिंगर का नया गाना 'तारीफें' रिलीज किया है। यह रोमांटिक गाना कुंवर अरोड़ा और तनुजा चौहान पर फिल्माया गया है। गाने को संजीव चतर्वेदी और अजय केसवानी (संजीव-अजय) ने कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं। संजीव चतुर्वेदी 'बागी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में काम के लिए जाने जाते हैं। अंकित तिवारी ने 'आशिकी 2', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'एयरलिफ्ट' जैसी हिट फिल्मों में गाने गाए हैं। सॉन्ग 'तारीफें' का डायरेक्शन दीपक टैगर ने किया है। सॉन्ग में कुंवर अरोड़ा और तनुजा चौहान की प्यारी, मासूम लव-स्टोरी दिखाई गई है। अंकित तिवारी ने कहा, 'तारीफें एक मधुर, रोमांटिक और लव सॉन्ग है। यह संजीव-अजय की बेहतरीन रचना है। मैं गाने को लेकर सच में बहुत खुश हूं और यह मुझे काफी पसंद है। उम्मीद है कि दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा।' गाना 'तारीफें' टाइम्स म्यूजिक का एक्सक्लूसिव रिलीज है। गाना देखने और सुनने के लिए टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप यह गाना सभी प्लेट...
ऐक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। जल्द ही आपको इस फिल्म का ट्रेलर देखने को मिलेगा और ऐक्टर ने दो पोस्टर भी 'रक्षाबंधन' से शेयर किए हैं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' एक साथ अगस्त 2022 में रिलीज हो रही है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/HlSfRQx
Comments
Post a Comment