Read the Latest News On Business, Politics, Sports, Entertainment & Much More From India And Around The World At News Mys
भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम ...
क्या टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा? जी नहीं...16 साल में 116% बढ़ गए भारत के मैच
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
क्या टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा? जी नहीं...16 साल में 116% बढ़ गए भारत के मैचक्या टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा? जी नहीं...16 साल में 116% बढ़ गए भारत के मैचक्या टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा? जी नहीं...16 साल में 116% बढ़ गए भारत के मैच
लॉकडाउन में हर कोई पुरानी तस्वीरों या वीडियो के जरिए पुराने दिनों को याद कर रहा है। इस बीच ऐक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपनी शादी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पर, यह वीडियो विदाई के समय का है। बेटी की विदाई हो तो क्या हालात होते हैं यह इस वीडियो में और पर साफ दिख रहा है। ईशा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह काफी भावुक करने वाला पल है। ईशा खुद तो रो ही रही हैं, हेमा और धर्मेंद्र जी का भावुक चेहरा भी सबको इमोशनल कर देता है। बेटी विदा हो रही हो तो मां-बाप की आंखों से वर्षों की यादें आंसू बनकर बरस ही पड़ते हैं। और यूं सभी रो पड़ते हैं ईशा की डबडाई आंखें, पिता धर्मेंद्र से गले लगने पर दोनों का रोना, मां हेमा से गले लेकर भावुक होना ये सब वह पल हैं जो आप वीडियो में देख तो रहे होते हैं लेकिन साथ में उन्हीं पलों को याद कर एक बार फिर रो रहे होते हैं। शादी में सबसे भावुक पल विदाई ही तो है। सबसे भावुक पल है यह एक बेटी अपना सबकुछ छोड़कर दूसरे के घर जा रही होती है। एक तरफ मां-बाप वर्षों तक जिस लाडली को साथ रखे, आज उसे विदा करने का दिन आ गया। कितनी सारी यादें होंगी। एक पल में सभी को...
बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके फैन्स भी सदमे में हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा कि ऐसी स्थिति में क्या बोलें और क्या नहीं। ऋषि पहले ही इरफान खान दुनिया से चल बसे। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, मधुर भंडारकर, आमिर खान और अनुष्का शर्मा के अलावा तमाम स्टार्स ने शोक व्यक्त किया है। इसी बीच ऐक्टर सलमान खान ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया और अपने किए बर्ताव की माफी भी मांगी। सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'रेस्ट इन पीस चिंटू सर...कहा सुना माफ, परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की हिम्मत दे। शांति दे।' ऐसे बढ़ीं सलमान खान और ऋषि कपूर के बीच तल्खी बता दें कि सलमान और ऋषि कपूर के बीच कुछ वक्त से संबंध मधुर नहीं थे। दोनों के बीच दूरी ऐक्ट्रेस सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में आई। बताया जाता है कि वहां सलमान ने ऋषि कपूर को देखकर हाय-हैलो भी नहीं कहा था। यह देख ऋषि कपूर गुस्से से भड़क गए और उनका सलमान की भाभी यानी सोहेल खान की वाइफ सीमा खान से झगड़ा हो गया। सलमान को यह बात नागवार गुजरी। उस वक्त एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने ऋषि कपूर का नाम लिए बिना कहा था...
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ऐक्टर को ऐक्शन वाले अवतार में देख फैंस काफी खुश हैं। हालांकि, ट्रेलर में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह ऐक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) हैं जो इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं। अब अक्षय ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि लारा कैसे इंदिरा गांधी बनीं। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लारा के ट्रांसफर्मेशन का जबरदस्त वीडियो शेयर किया है। 46 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐक्टर ने कैप्शन दिया, 'ऐसा दिखता है जब किसी किरदार को जिंदगी में उतारा जाता है। लारा दत्ता, आपने बेल बॉटम में कमाल कर दिया। 19 अगस्त को इसे बड़े पर्दे पर और 3डी में देखें।' लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स अब लोग इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं और कुछ यूजर्स लुक पर अपनी राय भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत लेकिन मुझे लगता है कि नाक थोड़ी अच्छी हो सकती थी।' वहीं, एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि प्लीज मेकअप आर्टिस्ट्स को कांग्रेस में भेज दी...
Comments
Post a Comment