अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ऐक्टर को ऐक्शन वाले अवतार में देख फैंस काफी खुश हैं। हालांकि, ट्रेलर में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह ऐक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) हैं जो इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं। अब अक्षय ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि लारा कैसे इंदिरा गांधी बनीं। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लारा के ट्रांसफर्मेशन का जबरदस्त वीडियो शेयर किया है। 46 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐक्टर ने कैप्शन दिया, 'ऐसा दिखता है जब किसी किरदार को जिंदगी में उतारा जाता है। लारा दत्ता, आपने बेल बॉटम में कमाल कर दिया। 19 अगस्त को इसे बड़े पर्दे पर और 3डी में देखें।' लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स अब लोग इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं और कुछ यूजर्स लुक पर अपनी राय भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत लेकिन मुझे लगता है कि नाक थोड़ी अच्छी हो सकती थी।' वहीं, एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि प्लीज मेकअप आर्टिस्ट्स को कांग्रेस में भेज दी...
Comments
Post a Comment