विश्व कप: मैच जीतकर आखिरी-16 में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनना चाहेगी सेनेगल, कोलंबिया के खिलाफ मुकाबला जारी

यहां समारा एरिना में गुरुवार को सेनेगल का मुकाबला कोलंबिया से होगा। जहां सेनेगल इस मैच को जीत या ड्रॉ करा के अगले दौर में जगह पक्की करना चाहेगा। वहीं, कोलंबिया को अगले दौर में जगह पक्की करने के लिए सेनेगल को हर हाल में हराना होगा। हालांकि, कोलंबिया के लिए ये मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है। सेनेगल अपने पिछले दोनों मैचों में से एक में जीत दर्ज कर चुका है, जबकि उसका एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। लेकिन कोलंबिया एक जीत और एक ड्रॉ खेल चुका है। इसीलिए कोलंबिया की ड्राॅ के जरिए अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद तभी है जब जापान बड़े अंतर से अपना मैच गंवां दे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MuJiW1

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक